कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद कार में मौजूद डॉक्टर परिवार ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं इसके कुछ देर बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह से जल गई। पूरा घटना इंदौर से प्रयागराज जाते समय जुझारी गांव में घटित हुई।
लाड़ली बहनों के साथ खरीदी करने सराफा बाजार पहुंचे CM शिवराज, धनरतेरस पर पत्नी संग खरीदा चांदी का सिक्का
दरअसल आज दोपहर के वक्त डॉक्टर का परिवार इंदौर से प्रयागराज की ओर जा रहा था। तभी जुझारी गांव में उनके पीछे आ रही एक गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर के बाद उनकी गाड़ी में भयानक आग लग गई। किसी तरह गाड़ी में मौजूद डॉक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
ये क्या बोल गए राज बब्बर! कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर सिंधिया महल के बाहर ही बना देंगे चौपाटी
परिवार के सदस्य गाड़ी से नीचे उतरे ही थे कि इसके कुछ देर बाद ही कार ने भयानक आग पकड़ ली। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सड़क से गुजर रहे लोग रूककर इसका वीडियो बनाने लगे। हालांकि गनीमत है कि परिवार समय रहते गाड़ी से बाहर आ गया वरना बड़ी अनहोनी हो सकती है। हालांकि किस कार से टक्कर हुई और इसके बाद वाहन में किन कारणों से आग लगी इसकी जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus