• Sun. Dec 22nd, 2024

अब DA बढ़ोतरी की बाट देखना बंद, सरकार

ByCreator

Oct 7, 2023    150844 views     Online Now 224

DA Hike October Big Alert : केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) महंगाई राहत मिलने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ! कैबिनेट बैठक में भेजे जाने वाला प्रस्ताव लगभग तैयार है ! संभव है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए दरों में बढ़ोतरी का असर उनकी अक्टूबर की सैलरी में देखने को मिले ! पिछले साल केंद्रीय कैबिनेट ने 28 सितंबर को महंगाई भत्ता ( DA Hike ) दरों में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी !

DA Hike October Big Alert


DA Hike October Big Alert

DA Hike October Big Alert

सरकार ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) की घोषणा पिछले साल दिवाली 24 अक्टूबर को थी इस बार दिवाली 12 नवंबर को है ! ऐसे में कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को किसी भी वक्त मंजूरी मिल सकती है ! केंद्रीय कर्मचारी संगठनों का कहना है कि ! भले ही सरकार ने संसद में ! आठवें वेतन आयोग के गठन से इनकार कर दिया है ! लेकिन जनवरी 2024 के बाद लोकसभा चुनाव से पहले आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी जाएगी. जिसमे महंगाई भत्ता ( DA Hike ) पूर्ण रूप से बढ़ाया जायेगा !

DA Hike में सातवें वेतन आयोग का गठन 2013 में किया गया था

करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई से 4 फीसदी महंगाई भत्ता ( DA Hike ) बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा ! हाल ही में नेशनल काउंसिल कर्मचारी पक्ष की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया है ! ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव सी. श्रीकुमार के मुताबिक इस बार कर्मियों का डीए 46 फीसदी होगा ! केंद्र सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी ! रक्षा क्षेत्र के एक अन्य कर्मचारी संगठन के महासचिव ने कहा कि सातवें वेतन आयोग का गठन 2013 में किया गया था ! इसकी सिफारिशें 2016 से लागू हुईं. इस हिसाब से अगले वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होनी हैं !

See also  लखनऊ एयरपोर्ट परे हंगामा : 18 यात्रियों को लिए बिना उड़ी फ्लाइट, कटा बवाल

DA Hike October Big Alert

केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले साल 28 सितंबर को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) दरों में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी ! वह भत्ता 1 जुलाई 2023 से जारी किया गया था ! उस समय जो महंगाई भत्ता 34 फीसदी की दर से दिया जा रहा था वह बढ़कर 38 फीसदी हो गया था ! इसके बाद जनवरी 2023 से उक्त भत्ते में फिर से चार फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई ! फिलहाल 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता ( DA Hike ) दिया जा रहा है ! अगर जुलाई 2023 से बढ़ने वाले भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है और जनवरी 2024 में भी चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो उस वक्त डीए बढ़ोतरी का ग्राफ पचास फीसदी हो जाएगा !

Dearness Allowance में यह आवधिक भी हो सकता है

इस अवधि की प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है ! यह आवधिक भी हो सकता है हालाँकि वेतन आयोग ने इसकी कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी है कि वेतन आयोग का गठन कब और कितने समय के बाद किया जाना चाहिए ! कुछ महीनों बाद महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 50 फीसदी के पार होने वाला है ! ऐसे में नए डीए और एचआरए की संभावना तय है ! आखिरी वेतन आयोग का गठन 2013 में किया गया था ! तीन साल बाद आयोग की सिफारिशें लागू हुईं ! इसके मुताबिक 2026 में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में संशोधन किया जाना चाहिए !

DA Hike में प्रति व्यक्ति आय 111 फीसदी बढ़ी

सरकार द्वारा अब महंगाई भत्ता ( DA Hike ) बढ़कर 42 फीसदी हो गया है ! प्रति व्यक्ति आय तीन गुना हो गई। इसके साथ ही सामान की कीमतें भी उसी हिसाब से बढ़ गई हैं ! मतलब केंद्र सरकार के कर्मचारी कम वेतन पर काम कर रहे हैं ! पिछले तीन वेतन आयोगों द्वारा कहा गया है कि जब डीए 50 प्रतिशत तक पहुंच जाए तो मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए भविष्य में वेतन में संशोधन किया जाना चाहिए ! जनवरी 2024 में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50 के पार हो जाएगा ! अब सरकार कह रही है कि वेतन आयोग गठित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है !

See also  अगले पांच दिनों में छत्तीसगढ़ में बरस सकते हैं बदरा, देश के कई राज्यों में मानसून देगा दस्तक

यह भी देखे : Ladli Behna Scheme Installment : जानिए क्यों नहीं मिली इन बहनों को 4 तारीख की क़िस्त, यहाँ देखे

NPS System October News : अब प्राइवेट नौकरी वालो को मिलेगा फायदा, मिलेगी 50000 रु पेंशन

RKVY Full Details 2023 : अब ट्रेनिंग के साथ – साथ युवाओं को मिलेगा 8000 रु का लाभ, क्या करना होगा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL