• Thu. Apr 25th, 2024

CSK vs KKR IPL 2023: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से जीत लिया है. इस मुकाबले में रिंकू सिंह और कप्तान नीतिश राणा का बल्ला जमकर बोला. दोनों ने जादुई पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ कोलकाता के प्वाइंट टेबल पर 12 अंक हो गए हैं.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा. इस मुकाबले में शिवम दुबे ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खास नहीं रही. केकेआर को चेन्नई ने शुरुआत में ही जल्दी-जल्दी 3 झटके दिए. केकेआर के ओपनर पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वहीं शानदार फार्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा.

हालांकि, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और नीतिश राणा ने अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालते हुए 99 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रिंकू सिंह के बल्ले से एक और मैच जिताऊ अर्धशतक निकला. रिंकू सिंह ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान नीतिश राणा ने भी अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस दौरान राणा ने 57 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने रुतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे मैदान पर उतरे. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ ने 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली. सीएसके लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने कॉनवे के साथ मिलकर रन गति को धीमा नहीं होने दिया. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रनों तक पहुंचा दिया.

शुरुआती 6 ओवरों के खत्म होने के बाद सीएसके की पारी इस मैच में एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दी. इसी बीच टीम को 61 के स्कोर पर दूसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. वहीं 66 के स्कोर पर सीएसके ने अपना तीसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गंवा दिया. 72 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी को शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने संभाला. 17 ओवरों के खत्म होने तक चेन्नई का स्कोर दुबे और जडेजा ने मिलकर 115 रनों तक पहुंचा दिया. सीएसके ने 20 ओवरों के खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर बनाया.

शिवम दुबे ने 48 रन जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए गेंदबाजी में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 जबकि शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL