• Fri. Oct 11th, 2024

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी है। सोमवार रात 800 पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान कुल 521 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार देर रात राजधानी पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। भोपाल में 800 पुलिसकर्मी एक साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान कुल 521 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में 290 स्थाई और 231 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से अब तक कुल 12 कॉम्बिंग गश्त हो चुकी हैं। इस दौरान कुल 6000 स्थाई और गिरफ्तारी वारंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

MP Morning News: PM मोदी का एमपी दौरा आज, चुनावी रण में बीजेपी-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, CM शिवराज, VD शर्मा समेत ये दिग्गज करेंगे प्रचार, देखें पूरा शेड्यूल

एक लाख 60 हजार से अधिक लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस, विस्फोटक पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूरे मध्य प्रदेश में अब तक आपराधिक प्रवृत्ति के 1 लाख 60 हजार 926 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही 40 हजार 783 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंटों की तामीली करा ली गई है।

अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 69 हजार 144 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिये गये हैं। 730 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान अब तक 2 हजार 889 अवैध हथियार, 683 कार्टिज, 3 हजार 919 विस्फोटक पदार्थ व 1 बम भी मिला हैं। ये सभी सामग्रियां तत्काल जब्त कर ली गई हैं।

See also  राजस्थान में फिर गरमाया RPSC का मुद्दा, कांग्रेस बोली- बीजेपी के मेनिफेस्टो में था शामिल

Special Report: ‘महल vs किला’ ग्वालियर चंबल अंचल की ये सीटें तय करेंगी सत्ता की तस्वीर..? जानिए कहां-कहां है मुकाबला

प्रदेश में कुल 376 अंतर्राज्यीय नाकों व 696 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रदेश में 839 फ्लाईंग स्क्वाड (उड़नदस्ता), 994 सर्विलांस टीम (एसएसटी) और 99 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) कार्य कर रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL