• Thu. Mar 23rd, 2023

आज मुबंई दौरे पर जाएंगे CM योगी, GIS को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Jan 4, 2023

लखनऊ। यूपी के CM योगी आदित्यानाथ आज दोपहर 2 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे. जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे. वो मुंबई में देशभर के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. निवेश जुटाने की मुहिम के तहत देश की औद्योगिक राजधानी में रोडशो का आयोजन भी किया जाएगा.

दरअसल, यूपी में यूपी में 10-12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया गया है. जिसको लेकर विदेशी निवेशकों के बाद सरकार राज्य सरकार को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में आज सीएम योगी मुबंई में बजाज ग्रुप से लेकर रिलायंस ग्रुप टाटा ग्रुप बिरला ग्रुप महिंद्रा ग्रुप समेत कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, यूपी सरकार ने HC के फैसले को दी है चुनौती

मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वे मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश मूल के उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे. शाम को कुलाबा स्थित होटल ताजमहल में मुलाकात होगी. सिनेमा जगत के कुछ प्रमुख लोगों से भी सीएम भेंट करेंगे.

बता दें कि इस इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ से बढ़ाकर 17 लाख करोड़ निवेश लक्ष्य रखा गया है. जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ली है. जिसको लेकर देश के कई राज्यों में रोड शो किए जाएंगे. हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता मुंबई समेत बड़े वाणिज्यिक केंद्रों में सभी जगह सरकार के अधिकारी और मंत्री रोड शो करेंगे. उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed