रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूं तो भरोसा है. उनके कार्यकर्ता उनके मुंह पर ही कह रहे हैं, 5 साल हमारी सुनी ही नहीं गई. हमें प्रताड़ित किया गया.
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने उनके धोखे को पहले ही पहचान लिया था और मोदी की गारंटी पर विश्वास अटूट रहा. जो अपने दरी उठाने वाले कार्यकर्ताओं के नहीं हुए वे जनता के क्या होंगे भला.
https://www.facebook.com/share/v/BMYX2uth6gxvknoX/?mibextid=oFDknk