CG Weather Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं और वर्षा की संभावना जताई गई है.

छत्तीसगढ़ में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और मेघ गर्जन की गतिविधियां बनी रहेंगी. अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों का मौसम
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2°C दुर्ग में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8°C पेंड्रारोड में दर्ज किया गया.
सिनॉप्टिक सिस्टम
1) पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
2) पूर्व-पश्चिमी गर्त अब दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तरी झारखंड तक बना हुआ है, जो उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती परिसंचरण के माध्यम से समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login