रायपुर. यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से शुरु होगी. यह परीक्षा 17, 18, 24 और 25 सितंबर को भी आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी. इस परीक्षा में 576 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
इस परीक्षा के लिए रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. परीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.