• Sat. Dec 21st, 2024

CG NEWS: अधिकारियों की बैठक लेकर मंत्री ताम्रध्वज ने की कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा, जैविक खेती को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

ByCreator

Jul 31, 2023    150860 views     Online Now 241

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने निवास कार्यालय में कृषि विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. कृषि मंत्री का पदभार मिलने के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पहली बार अधिकारियों की बैठक ली और उनसे कहा कि, राज्य सरकार का मुख्य फोकस किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर है. आगे उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप मैदानी अमले कृषि और उससे जुड़े विभागों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें और किसानों से जुड़ी समस्याओं और उनके निराकरण के लिए पहल करें.

आगे उन्होंने कहा कि, किसानों को समय पर खाद-बीज आदान सहायता के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. किसान समृद्धि योजना और शाकम्भरी योजना से किसानों को सिंचाई का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए विभाग कार्य करें. उन्होंने यह भी कहा कि, जैविक खेती का रकबा अधिक से अधिक बढ़ाए और साथ ही इसका प्रमाणीकरण भी करें. साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों को खाद और बीज की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही अधिकारियों को बेहतर काम करने और योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री साहू ने गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि विभाग के साथ ही मंडी बोर्ड, बीज एवं कृषि विकास निगम तथा उद्यानिकी विभाग के योजनाओं की भी गहन समीक्षा की. अधिकारियों को उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए.

See also  क्या इजराइल के लिए हमास से बड़ा खतरा है हिजबुल्लाह? कई देशों से बड़ी सेना, खतरनाक ड्रोन समेत लाखों मिसाइल और रॉकेट से है लैस - Hindi News | Middle east hezbollah biggest threat for israel hamas

इतना ही नहीं उन्होंने फसलों के बीमा के संबंध में अधिकारियों के चर्चा करते हुए कहा है कि, ब्लॉक स्तर के कृषि अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है कि वो किसानों को योजनाओं की बेहतर तरीके से जानकारी दें और फसल बीमा के बारे में किसानों को अवश्य जागरुक करें. समीक्षा बैठक के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कृषि मंत्री को विभाग की सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई. बैठक में इंदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, गोधन न्याय योजना के प्रबंध संचालक डॉ. अयाज तम्बोली, संचालक उद्यानिकी माथेश्वरन व्ही. और मंडी बोर्ड के महाप्रबंधक महेन्द्र सिंह सवन्नी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL