जांजगीर-चांपा. जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने 9 लाख 40 हजार और दर्जन भर फर्जी सील के साथ युवक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी युवक से कई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की सील भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी युवक के पास सील लगे कई आवेदन पत्र भी मिले हैं. जिसे देखकर लगता है कि, आरोपी नौकरी लगाने में फर्जी सील का उपयोग करता था.
शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक युवक सफेद रंग की कार में अवैध रकम लेकर पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर युवक की गाड़ी रुकवाकर गाड़ी की तलाशी ली. जिसमें 9 लाख 40 हजार नगद और दर्जन भर सील मिली है. पुलिस का कहना है कि फर्जी सील और रकम के बारे में फिलहाल युवक ने कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल आरोपी सम्राट दिवाकर के खिलाफ धारा 41(1- 4)379 के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया.