• Fri. Mar 24th, 2023

कोराबार: भारतीयों को लुभा रहा शेयर बाजार, चौंका देगी तीन महीने में खोले गए नए डिमैट खातों की संख्या… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 26, 2022

मुंबई। भारत में इन दिनों शेयर मार्केट में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के जुलाई-सितंबर क्वार्टर में 48 लाख से ज्यादा नए डिमैट अकाउंट्स खोले गए. एशिया की एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी CDSL ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, पांच किमी दूर तक सुनाई दी डिब्बों के टकराने की आवाज…

अगस्त 2022 में 7 करोड़ डीमैट अकाउंट्स को रजिस्टर करने वाला पहला डिपॉजिटरी बन गया. पिछले हफ्ते सेंट्रल डिपॉजिटरी ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई छमाही के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट की थी. इस दौरान CDSL की टोटल इनकम साल-दर-साल आधार पर 7% बढ़कर 316 करोड़ रुपए हो गई. जबकि, नेट प्रोफिट 8% घटकर 138 करोड़ रुपए रहा.

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान CDSL की टोटल इनकम पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3% बढ़कर 170 करोड़ रुपए हो गई. जबकि नेट प्रोफिट 7% घटकर 80 करोड़ रुपए रहा था. CDSL के MD और CEO नेहल वोरा ने कहा था, ‘हमें धनतेरस के शुभ अवसर पर इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो दिवाली के जश्न का पहला दिन है.

आप इसे दो डिपॉजिटरी के पास खोल सकते हैं. एनएसडीएल और सीडीएसएल. इसे हम डीमैट अकाउंट कहते हैं. इसके बाद आपको किसी ब्रोकरेज हाउस के पास ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा. हालांकि, आप ब्रोकरेज हाउस के पास ट्रेडिंग खाता खोलेंगे तो डीमैट वाला काम वह ब्रोकर ही कर देगा. डीमैट अकाउंट खोलने के लिए PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed