बाराबंकी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने रायबरेली के बछरावां से भाजपा के पूर्व विधायक रहे रामनरेश रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. भूपेंद्र ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने परिवार से मिलकर उनकी हरसंभव मदद का आश्वसन दिया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ भी बोलने का यह उचित समय नहीं है. भूपेंद्र ने ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी का ये पहला बाराबंकी दौरा था. इस पर उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला बाराबंकी दौरा नहीं है. हम यहां अक्सर आते रहे हैं. आज चूंकि हमारी पार्टी के बड़े नेता रहे पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामनरेश रावत के निधन की जानकारी हुई थी, इसलिए आज मैं उनके शोकाकुल परिवार से मिलने आ गया और उनकी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. उनके परिवार को कभी किसी चीज की जरुरत पड़ी तो पूरा भाजपा संगठन उनके साथ खड़ा होगा.