रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिवप्रकाश जी ने मार्गदाशन दिया है। विधायकों का दायित्व क्या होगा इसपर चर्चा की गई है। बैठक में मुख्य सचेतक राजेश मूणत और सचेतक लता उसेंडी, सुशांत शुक्ला को बनाया गया है. बजट की तैयारियों को लेकर मंत्री बृजमोहन कहा कि बजट सत्र की पूरी तैयारी है.
संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि “आज मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई बैठक में महामंत्री शिव प्रकाश जी ने हम सबको मार्गदर्शन दिया कि विधायकों का दायित्व क्या है , जनता के साथ कैसे संबंध होने चाहिए , कार्यकर्ताओं के साथ कैसे संबंध होना चाहिए विधायकों का संगठन के प्रति क्या दायित्व है और अच्छे विधायक बनने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए. जो पार्टी के विचार परिवार के लोग हैं उनसे हमारे कैसे संबंध होने चाहिए इस बारे में मार्गदर्शन दिया साथ में आज विधायक दल के मुख्य सचेतक राजेश मूणत और सचेतक लता उसेंडी और सुशांत सिंह को घोषित किया गया है.
उन्होंने बताया कि कल की बैठक में विधायक गणों के सुझाव लिए गए विधायकों को यह भी बताया गया राज्यपाल के भाषण पर क्या बोलना है कैसे बोलना है बजट सत्र में कैसे भाग लेना है कैसे प्रश्न लेना है इन सब चीजों की जानकारी विधायकों को दी गई है. विधायक दल की बैठक में शिव प्रकाश के साथ-साथ पार्टी के संगठन महामंत्री पवन सहाय ने भी संबोधित किया मुख्यमंत्री ने भी संबोधित किया.
राहुल गांधी राहु काल में आ रहे हैं
सोमवार 5 से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारी को लेकर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी है क्योंकि अभी जो प्रश्न आएंगे वह पूर्व सरकार के काले कारनामों के आएंगे. अभी सुझाव और कार्य प्रणाली विधायकों का दायित्व कर्तव्य इस पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी राहु काल में आ रहे हैं और बजट अभिजीत काल में आ रहा है.
कांग्रेस में सब कुछ तय करना इतना आसान नहीं
कांग्रेस के बीजेपी से पहले लोकसभा के प्रत्याशी घोषित करने के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस तय कर लेगी उसे दिन बताइएगा. विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कहा था हम पहले प्रत्याशी घोषित कर देंगे लेकिन वह पीछे रह गए। कांग्रेस में सब कुछ तय करना इतना आसान नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक