• Tue. Jul 1st, 2025

कौन है असम की बिनीता छेत्री? जिसके हुनर ने ब्रिटेन में किया धमाका, लोग बोले- असली सुपरस्टार!

ByCreator

Jun 2, 2025    15088 views     Online Now 319
कौन है असम की बिनीता छेत्री? जिसके हुनर ने ब्रिटेन में किया धमाका, लोग बोले- असली सुपरस्टार!

बिनीता छेत्रीImage Credit source: सोशल मीडिया

असम की 9 साल की बिनीता छेत्री ने इस समय पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है. इस नन्ही सी बच्ची ने ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025’ के मंच पर अपने हैरतअंगेज हुनर से सबका दिल जीत लिया. बिनीता एक शानदार डांसर हैं और उनके इस टैलेंट की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, असम की बिनीता छेत्री ने ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ में तीसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी बिनीता के इस टैलेंट के मुरीद हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद बिनीता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि असम की इस बेटी ने पूरे देश को सम्मानित किया है. सोशल मीडिया पर बिनीता के डांस वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी प्रतिभा देख कर कह रहे हैं कि ये बच्ची ‘असली सुपरस्टार’ है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बिनीता शो के ग्रैंड फिनाले के मंच पर नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “अपनी शान के लिए डांस परफॉर्म करते हुए. ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट जैसे इंटरनेशनल शो के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई. ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक तमाम दर्शकों को बिनीता ने अपने टैलेंट से मंत्रमुग्ध कर दिया है. हमें आप पर गर्व है.”

हाथ जोड़कर कहा ‘थैंक यू’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब सेकेंड रनर-अप के लिए बिनीता छेत्री के नाम का ऐलान हुआ, तब दर्शक खुशी से झूम उठे. इस दौरान जब शो के एंकर ने उनके सामने खड़ी 9 साल की बिनीता से उनके इस सफर के बारे में पूछा, तब बिनीता ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और मुझे गर्व है कि मैं यहां तक पहुंच गई हूं. ये मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव है.” इसके बाद जब दर्शकों की तालियों और सीटियों से पूरा हॉल गूंज उठा, तो बिनीता ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन करते हुए ‘थैंक यू’ कहा.

See also  इन किसानों को मिलता है 0% पर

31 मई को यूके में हुआ ग्रैंड फिनाले

‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ का ग्रैंड फिनाले 31 मई को यूके में आयोजित किया गया था. इस शो के विजेता को 250,000 पाउंड (लगभग 2.89 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार और 2025 में रॉयल वैरायटी परफॉरमेंस में मौका मिलता है. इस बार ब्रिटिश जादूगर हैरी मोल्डिंग ने यह कम्पटीशन जीता है, जबकि दूसरा स्थान एलईडी डांस ग्रुप ‘द ब्लैकआउट्स’ को मिला.

जानें कौन है बिनीता छेत्री?

बिनीता छेत्री असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजन गांव की रहने वाली हैं. वो ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं. अपने ऑडिशन के दौरान, जब बिनीता से पूछा गया था कि वो कम्पटीशन जीतकर क्या करना चाहेंगी, तो 9 साल की इस बच्ची ने कहा था कि वो एक ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ खरीदना चाहती हैं.

ब्रॉयलर फर्म के मालिक हैं बिनीता के पिता

बिनीता के पिता का नाम अमर छेत्री है. वो बोकाजन में एक ब्रॉयलर फार्म के मालिक हैं. इसके साथ ही, वह ऑल असम गोरखा स्टूडेंट्स यूनियन (AAGSU) के कार्यकारी सदस्य और जिला उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपनी बेटी बिनीता को पहले गुवाहाटी में डांस की ट्रेनिंग दिलवाई और फिर गुवाहाटी के बाद बिनीता ने जयपुर में डांस की ट्रेनिंग पूरी की

See also  LIC की इस स्कीम में करें एक बार पैसा करें जमा , हर महीने मिलेगी पेंशन , देखें पूरी डिटेल

बिनीता ने मुख्यमंत्री को कहा ‘मामा’

बिनीता ने भी असम के मुख्यमंत्री के समर्थन और उनके आशीर्वाद के लिए आभार जताया है. बिनीता ने कहा, “मैं गुवाहाटी में हमारे मुख्यमंत्री हिमंत मामा से पर्सनली मिलना चाहती हूं. मैं उनसे मिले प्यार, समर्थन और आशीर्वाद के लिए उनका धन्यवाद करना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरा मैसेज उन तक पहुंचेगा और वह मुझे मिलने का मौका देंगे.”

यूजर्स बोले- ये आग का गोला है

‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ यूके का सबसे पॉपुलर टेलीविजन शो है. ये साइमन कॉवेल के ‘ग्लोबल गॉट टैलेंट’ फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है. बहरहाल, बिनीता के इस बड़े मंच पर परचम लहराने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी धूम है. उनके कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने ऐसे ही एक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ये बच्ची नहीं, आग का गोला है. गजब का टैलेंट.” तो एक इंटरनेट यूजर ने बिनीता को देश की ‘असली सुपरस्टार’ कहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने बिनीता के आगे के सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ये विश्वास जताया है कि बिनीता भविष्य में हमारे देश का नाम जरूर रौशन करेगी.अब बिनीता अपने देश इंडिया आ चुकी हैं और एयरपोर्ट पर उनका जोर-शोर से स्वागत भी हुआ है.

See also  पुलिस ने काटा 600 का चालान तो गुस्साए युवक ने किया था ये 'कांड', अब जेल में बिताने पड़ेंगे 7 साल | Bhopal traffic police stopped young man issued a challan of Rs 600 now the court sentenced him to 7 years imprisonment-stwam

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL