• Sun. Mar 23rd, 2025

बिहार में बंपर भर्तियां! पुलिस कांस्टेबल के बाद अब होमगार्ड की निकली 15000 वैकेंसी

ByCreator

Mar 22, 2025    15082 views     Online Now 432
बिहार में बंपर भर्तियां! पुलिस कांस्टेबल के बाद अब होमगार्ड की निकली 15000 वैकेंसी

बिहार में होमगार्ड भर्ती (फाइल फोटो)

बिहार सरकार ने पुलिस भर्ती के बाद अब होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुछ दिन पहले ही बिहार में 19000 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती निकली थी जिसके बाद अब 15000 होमगार्ड भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे. इच्छुक अभ्यर्थी पात्रता के के मुताबिक इस पर अप्लाई कर सकते हैं. डायरेक्टर जनरल कम कमांडेंट जनरल ऑफिस और होम डिफेंस कोर्प्स बिहार ने कुल 15000 होमगार्ड की भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है.

बिहार के कुल 37 जिलों के लिए यह भर्तियां निकाली गई हैं. जिनमें अरवल जिला एवं पुलिस जिला नवगछिया, बगहा को छोड़कर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए जो इच्छुक हैं वह www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से शुरू होंगे. हालांकि अभी विभाग की ओर से विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिसकी वजह से इस भर्ती में शैक्षणिक और फिजिकल योग्यता क्या चाहिए इसका पता नहीं चल पाया है.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार होमगार्ड भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी. जिसमें अभ्यर्थी अपने संबंधित जिले में अप्लाई कर सकेंगे. कुछ दिन पहले होमगार्ड भर्ती के लिए रोस्टर जारी किया गया था जिसके मुताबिक पटना में 1479 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे. सभी होमगार्ड अभ्यर्थियों का लिखित पेपर होगा जिसके बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा. इसके बाद ही उनकी भर्ती की जाएगी.

कहां कितने पदों पर भर्ती –

पटना 1479 औरंगाबाद 217 समस्तीपुर 731 दरभंगा 741
नालन्दा 812 मुजफ्फरनगर 296 मधुबनी 607 बॉका 294
भोजपुर 511 सीतामढी 439 पूर्णियां 280 नवगछिया 0
रोहतास 559 शिवहरी 78 कटिहार 484 मुंगेर 171
बक्सर 312 छपरा 690 अररिया 122 जमुई 257
कैमूर/भभुआ 241 सिवान 231 किशनगंज 280 लखीसराय 123
गया 909 गोपालगंज 395 सहरसा 74 शेखपुरा 192
नवादा 361 मोतिहारी 474 सुपौल 144 खगड़िया 111
जहानाबाज 317 बेतिया 311 मधेपुरा 193 बेगूसराय 422
अरवल 0 बगहा 0 भागलपुर 666 कुल 15000
See also  Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL