बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीख को लेकर कई सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं. जिनमें दावा किया गया है कि विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को की जाएगी. हालांकी ये खबर पूरी तरह से गलत है. भारत निर्वाचन आयोग ने इन खबरों को पूरी तरह से असत्य और भ्रामक करार दिया है. चुनाव आयोग ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज से बचें. आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी चुनावी तारीख का प्रचार करना गैरकानूनी है. इससे मतदाता भ्रमित हो सकता है.
आयोग ने फर्जी खबर का खंडन करते हुए कहा है ‘विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी. आयोग ने यह भी साफ किया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान केवल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ही कर सकता है. किसी भी अनधिकृत स्रोत से फैलाई गई जानकारी पर भरोसा न करें.
चुनाव आयोग की मतदाताओं से अपील
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वो सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना पर भरोसा करें. सोशल मीडिया पर किसी भी अघोषित तारीख या चरणों की जानकारी को शेयर करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना, बल्कि कानूनन दंडनीय भी हो सकता है. चुनाव आयोग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वो किसी भी अनौपचारिक या सोशल मीडिया स्रोत से प्राप्त चुनाव कार्यक्रम की जानकारी पर विश्वास न करें. चुनाव से संबंधित सही और प्रमाणिक जानकारी के लिए केवल निम्नलिखित अधिकारिक स्रोतों का उपयोग करें:-
https://www.facebook.com/BiharCEO
https://x.com/CEOBihar
https://x.com/ECISVEEP
https://www.facebook.com/ECI
https://ceoelection.bihar.gov.in
https://www.eci.gov.in/
चुनाव आयोग ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है और जनहित में इसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए. यदि आपके पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना हो, तो उसे साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और फेक न्यूज फैलाने से बचें. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा जनहित में जारी की गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login