• Mon. Mar 31st, 2025

सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार को बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अच्छा उम्मीदवार देने को लेकर विचार विमर्श हुआ है। सभी कार्यकर्ताओं के नाम को लेकर चर्चा हुई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, कई सांसदों के टिकट कट सकते हैं। कल दिल्ली में मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर बड़ी बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है।

एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों पर प्रदेश स्तर पर मंथन पूरा हो गया है। लोकसभा इलेक्शन के चेहरों को लेकर बीजेपी में हुए मंथन के बाद 23 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने सत्ता और संगठन के दो-दो नेताओं के ग्रुप बनाकर रायशुमारी की। जिसमें सामने आए नामों की मेरिट के आधार पर पैनल बनाया गया है।

Exclusive: लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन पूरा, यहां देखें बीजेपी और कांग्रेस के संभावित दावेदारों के नाम

भोपाल लोकसभा सीट से इनका नाम आगे

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का नाम दूसरे नंबर पर है। रायशुमारी में 5 से 6 नाम के पैनल बनाए गए हैं। जिनमें पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, पूर्व सांसद आलोक संजर का नाम शामिल है।

बीजेपी के संभावित उम्मीदवार (पैनल)

  • भोपाल – वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, शैलेंद्र शर्मा, अलोक शर्मा, अलोक संजर
  • मुरैना – नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, गिर्राज दंडोतिया, राजीव दंडोतिया
  • ग्वालियर – ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, कौशल शर्मा, जयभान सिंह पवैया
  • भिंड – लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी, घनश्याम पिरोनिया
  • गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, राघवेंद्र शर्मा
  • सागर – गौरव सारोठिया, हरवंस सिंह सुक्कू, राजबहादुर सिंह, रजनीश अग्रवाल
  • राजगढ़ – रोडमल नागर, बंटी बना, अंशुल तिवारी, मोना सुस्तानी
  • होशंगाबाद – शिवराज सिंह चौहान, डॉक्टर राजेश शर्मा, पीयूष शर्मा, दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा लोकसभा – शिवराज सिंह चैहान, वर्तमान सांसद रमाकांत भार्गव, मनोज कटारे, तोरण सिंह दांगी, श्याम सुंदर शर्मा
  • खंडवा लोकसभा – अरुण सिंह मुन्ना, वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी
  • छिंदवाड़ा लोकसभा – नत्थन शाह कवरेती, डॉ गगन कोल्हे
  • टीकमगढ़ लोकसभा – वर्तमान सांसद वीरेंद्र कुमार, जिला उपाध्याय गोपाल राय, आर भारती आर्य, अश्विनी चढ़ार जिला उपाध्यक्ष
  • दमोह लोकसभा – अभिषेक भार्गव दीपू, राहुल सिंह लोधी, रामलाल पटेल, सुधा मलैया, पंडित विद्यासागर पांडे
  • देवास लोकसभा – वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी प्रवल दावेदार, विजय अटवाल, मनोज परमार, गोपाल परमार, राजेंद्र वर्मा के नाम शामिल हैं।
  • उज्जैन – अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय, विजय अटवाल
  • बालाघाट लोकसभा – डॉ ढालसिंह बिसेन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, गौरीशंकर बिसेन
  • मंदसौर लोकसभा – सुधीर गुप्ता, नानालाल अटोलिया, हितेश शुक्ला, पवन पाटीदार
  • रतलाम लोकसभा – वर्तमान सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक दिलीप कुमार मकवाना
  • रीवा लोकसभा – जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, गौरव तिवारी
  • सतना लोकसभा – स्वप्ना वर्मा, राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी
  • सीधी लोकसभा – कांत देव सिंह, शरतेंदु तिवारी, रीति पाठक पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक का भी नाम चर्चा में है।
  • खरगोन लोकसभा – राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोंलकी, अमृता सोलंकी, वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के नामों का पैनल बनाया गया है।
See also  ब्रेड फैक्ट्री तोड़ने के दौरान मजदूर की मौत: छज्जा समेत नीचे गिरा युवक, 2 टुकड़ों में बंटा शरीर

Lok Sabha Elections: 14 सीटों पर उम्मीदवार बदल सकती है बीजेपी, युवाओं को मिलेगा मौका, बैठक में नामों पर लगेगी मुहर

इन सांसदों का कट सकता है टिकट

जिन सांसदों के टिकट कट सकते है, उनमें ग्वालियर से विवेक शेजवलकर, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, दमोह से प्रहलाद पटेल (वर्तमान में एमपी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं), होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट कट सकता हैं। एमपी विधानसभा चुनाव में 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया था। जिसमें 5 को जीत और 2 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था।

कल दिल्ली में लगेगी टिकट पर मुहर

मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर कल दिल्ली में बैठक होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक लेंगे। इस मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी समेत कुल 15 नेता शामिल होंगे। ये सभी बुधवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि कल होने वाली इस बैठक में टिकट पर मुहर लग सकती हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL