• Fri. Apr 19th, 2024

Retirement News : T20I वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम को लगा तगड़ा झटका …

ByCreator

Sep 10, 2022    150822 views     Online Now 155

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा. यानी इस मैच में वो आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है. हालांकि वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे. उनके कप्तानी छोड़ते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

Aaron Finch ने दिया बयान 

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बयान में कहा है कि ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है. अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.’

इसे भी पढ़ें – ब्रिटेन की महारानी Elizabeth 2 ने तीन बार किया था भारत का दौरा, इन अनदेखी तस्वीरों में देखें कैसी थी वो …

Australia को जिताए कई मैच

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 वनडे मैचों में 5401 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे रिकी पोंटिग 29 शतक, डेविड वॉर्नर और मॉर्क वॉ ने 17-17 शतक लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें – एशिया कप में खत्म हुआ विराट का 1020 दिनों का इंतजार, कोहली ने कहा- ये 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अनुष्का और वामिका के नाम …

वनडे करियर में खेला 145 मैच

बात एरोन फिंच (Aaron Finch) के वनडे करियर की करें तो अभी तक खेले 145 मैचों में इस खिलाड़ी ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में फिंच के नाम 17 शतक दर्ज हैं और वह रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा छुआ है, वहीं डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच के ऊपर हैं.

फिंच ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था, मगर अपनी खराब फॉर्मे के कारण उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस इसके प्रबलदावेदार हैं.

Related Post

हैदराबाद में BJP कैंडिडेट का मस्जिद की तरफ इशारा…और मच गया बवाल, भड़के ओवैसी | BJP candidate points towards mosque in Hyderabad creates ruckus Owaisi gets angry
कल पूर्व सीएम शिवराज दाखिल करेंगे नामांकन: विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, रायसेन में होगा 1 KM का रोड शो
इधर IPL 2024 से लिया ब्रेक, उधर नई टीम से जुड़े मैक्सवेल, बोले- ‘सपना सच हो गया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL