Banking Fraud : आए दिन लोगों के साथ बैंक से जुड़ी धोखाधड़ी ( Banking Fraud ) की घटनाएं सामने आती रहती हैं ! वहीं अब वित्त मंत्री ( Finance Minister ) ने बैंकिंग सिस्टम ( Banking System ) को और मजबूत करने की बात कही है ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा था ! कि उनके सिस्टम एक-दूसरे के अनुकूल हों ताकि वे ग्राहकों को बेहतर सेवा ( Banking Services ) दे सकें !
Banking Fraud
IBA ( Indian Banks Association ) की 75वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ( Finance Minister ) ने कहा ! कई बार ग्राहकों को अलग-अलग बैंकों से लेन-देन ( Banking Transection ) करने को मजबूर होना पड़ता है ! उन्होंने ऐसी स्थिति को एक कृत्रिम दीवार बताया ! जिसे बैंकों ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है !
तालमेल : Banking Fraud
उन्होंने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है ! कि उनकी प्रणाली एक-दूसरे के अनुकूल हो ताकि आम आदमी को विभिन्न बैंकों के साथ लेन-देन ( Transection ) करने के लिए मजबूर न होना पड़े ! इसके अलावा उसे बेहतर और अधिक प्रभावी ढंग से सेवा देने के लिए ग्राहक की भाषा में बात करना भी जरूरी है !
धोखाधड़ी पर लगाम
वित्त मंत्री ( Finance Minister ) ने कहा ! कि धांधली रोकने के लिए बैंकों को नवीनतम इंटरनेट ( Internet Banking ) तकनीक और एआई में निवेश करना जरूरी है ! उन्होंने कहा कि समय के साथ प्रौद्योगिकी आधारित नियामक निरीक्षण की शुरूआत से बैंकों को धोखाधड़ी ( Banking Fraud ) पर काफी हद तक अंकुश लगाने में मदद मिली है !
साइबर सुरक्षा : Banking Fraud
इसके साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों से साइबर सुरक्षा ( Cyber Security ) व्यवस्था बढ़ाने का अनुरोध किया ! ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी का जल्द पता लगाया जा सके ! उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैंकों को और भी बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा ! क्योंकि देश 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था ( Economy ) बनने का प्रयास कर रहा है !
यह भी जानें :-
यहां खूबसूरत लड़कियां को नहीं मिल रहा दूल्हा, आपके लिए है मौका | GK In Hindi General Knowledge
PM Kisan Yojana [ BIG Update ] : किसानों को एक साथ मिलेंगे 4 हज़ार रुपए , देखें नया अपडेट
PM Gramin Awas Yojana – List : ग्रामीण आवास योजना की सूची,लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम