Ayushman Bharat Yojana News : बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) की शुरुआत की है ! बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में देश में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है ! आज भी ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है, जो मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । लोगों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) योजना चला रही है. यह एक स्वास्थ्य बीमा कवर योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है।
Ayushman Bharat Yojana News
इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के तहत गरीब लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाकर आप केंद्र सरकार के पैनल में शामिल अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह योजना खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई है। इस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) के लिए देशभर में बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। इस कड़ी में आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ( PMJAY ) के लिए आवेदन करने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
Ayushman Bharat Golden Card
आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के तहत आवेदन करने के लिए आपको परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं। ऐसे में आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है। इस कारण से आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) के लिए आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को अपने पास रखना चाहिए । आयुष्मान भारत योजना ( PMJAY ) में आवेदन करने से पहले आपको इस वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता जांचनी होगी।
Ayushman Bharat Yojana
इसके अलावा आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। अगर आप इस PMJAY योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जरूरी दस्तावेज अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र पर ले जाने होंगे। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) हेतू आवेदन करने के करीब 10 से 15 दिनों के अंदर आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिल जाएगा। इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) की मदद से आप पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
Atal Pension Yojana News : अटल पेंशन योजना के नियम परिवर्तित, 30 सितंबर तक निपटा ले यह काम