• Fri. Dec 8th, 2023

स्पोर्ट्स डेस्क. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 2 गोल के बावजूद भारत 5वें और अंतिम हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिससे उसने दुनिया की नंबर-1 टीम के खिलाफ 5 मैच की सीरीज 1-4 से गंवा दी.

विकहैम के दोहरे गोल, साथी खिलाड़ियों से मिला साथ
टॉम विकहैम (दूसरे और 17वें मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 गोल दागे जबकि एरेन जेलवस्की (30वें), जेकब एंडरसन (40वें) और जेक वेटन (54वें) ने भी मेजबान टीम की तरफ से 1-1 गोल किया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (24वें और 60वें) ने 2 जबकि अमित रोहिदास (34वें) और सुखजीत सिंह (55वें) ने 1-1 गोल दागा.

शुरुआती दोनों क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा
भारत ने शुरुआती 2 मैच 4-5 और 4-7 से गंवाने के बाद तीसरा मैच 4-3 से जीता था. चौथे मैच में मेहमान टीम को 1-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टीम में कहीं बेहतर नजर आई. टीम ने शुरुआती 2 क्वार्टर में मैच पर नियंत्रण बनाया. दूसरी तरफ भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की और उसके मूव में हिचक दिख रही थी.

Related Post

मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज से होगी शुरुआत, विकास का दर्शन करेंगे आम नागरिक
BIG BREAKING: नरेंद्र सिंह तोमर ने छोड़ा कृषि मंत्री का पद, जानिए कौन लेगा उनकी जगह…
बड़ा हादसा टला: अपार्टमेंट में गैस रिसाव से ब्लास्ट, धमाके से सहमे लोग, युवती घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL