Atal Pension Yojana [ Update ] : अगर आप भी अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ ले रहे हैं या आप भी इस सरकारी योजना में पंजीकरण कराने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है ! अगले महीने से सरकार इस योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है ! कई लोगों के लिए यह योजना अक्टूबर माह से बंद की जा रही है यानि अब देश के कई लोगों को इस APY Pension Account का लाभ नहीं मिल पाएगा !
Atal Pension Yojana [ Update ]
आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के नए नियमों के तहत आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ! इस APY Pension Account का नया नियम अक्टूबर 2022 से लागू हो जाएगा !
करदाता 30 सितंबर तक Atal Pension Yojana का लाभ उठा सकते हैं
ऐसे में अगर आप भी करदाता हैं और इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास सितंबर माह का ही समय है ! अगले महीने से आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे ! करदाता 30 सितंबर तक इस APY Pension Account का लाभ उठा सकते हैं !
पहले से खुले APY Pension Account जारी रहेंगे
आपको बता दें कि जिन लोगों ने पहले ही खाता खुलवाया है उन्हें इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ मिलता रहेगा ! अगर अटल पेंशन योजना ( APY Pension Account ) का खाता 1 अक्टूबर के बाद खोला जाता है और वह व्यक्ति पहले से ही आयकर चुका रहा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा !
कौन ले सकता है इस Atal Pension Yojana का लाभ
18-40 वर्ष की आयु के बीच का भारत का कोई भी नागरिक इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ उठा सकता है ! अगर आप भी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें APY Pension Account खुलवा सकते हैं ! इसके अलावा इस योजना में आपको आयकर ( Income Tax ) की धारा 80CCD के तहत कर छूट का लाभ मिलता है !
कहां APY Pension Account खोल सकते हैं
केंद्र सरकार ने पहले इस APY Pension Account को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया था लेकिन फिर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इसे 18 साल से 40 साल तक के सभी लोगों के लिए खोल दिया था ! इस योजना से जुड़ने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस से अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) खाता खुलवा सकते हैं !
4 करोड़ लोग Atal Pension Yojana का उठा रहे लाभ
अटल पेंशन योजना ( APY ) वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी ! यह APY Pension Account योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ! केवल 6 वर्षों में इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) से लगभग 4 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है !
Solar Rooftop Yojana September Update : इसी महीने मिलेगा फ्री सोलर पैनल , ऐसे करें आवेदन