• Thu. Jul 3rd, 2025

महिलाएं कैसे बनें आत्मनिर्भर… किसान ट्रस्ट के अपराजिता सम्मान समारोह में दिग्गजों का मंथन

ByCreator

Mar 10, 2025    150828 views     Online Now 291
महिलाएं कैसे बनें आत्मनिर्भर... किसान ट्रस्ट के अपराजिता सम्मान समारोह में दिग्गजों का मंथन

अपराजिता सम्मान समारोह की तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किसान ट्रस्ट ने पहले अपराजिता सम्मान समारोह साथ महिलाओं की प्रगति और उससे सशक्तिकरण का जश्न मनाया. यह आयोजन उन महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित था, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं. समारोह की शुरुआत स्पेशल ओलम्पिक्स भारत की प्रेसिडेन्ट एवं एशिया पेसिफिक अडवाइज़री काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा के स्वागत के साथ हुई. डॉ. मल्लिका नड्डा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली गई.

मिस साहिरा सिंह के नेतृत्व में आयोजित सत्र काफी अहम रहा. इस सत्र में एसिड अटैक पीडिताओं को समर्थन देने पर फोकस किया गया. किसान ट्रस्ट ने इन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की. डॉ मल्लिका नड्डा ने उन्हें चैक सौंपे. डॉ मल्लिका नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए महिला सशक्तिकरण बेहद जरूरी है. उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया कि महिलाएं सही मायनों में आत्मनिर्भर हों. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा महिलाओं के समर्थन और उन्नति के पक्ष में रहे हैं.

Aparajita Samman Ceremony

समावेशी माहौल के महत्व पर दिया गया जोर

इस दौरान किसान ट्रस्टी की ओर से चारू सिंह, ट्रस्टी ने समावेशी बातचीत के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अलग-अलग बैकग्राउंड से आईं महिलाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि इस तरह की पैनल चर्चाएं अक्सर बड़े शहरों तक ही सीमित होती हैं. ज़्यादातर मामलों में ऐसी चर्चाएं अंग्रेज़ी भाषा में की जाती हैं. लेकिन वास्तविकता तो यह है कि महिलाएं चाहें शहर में रहें या गांव में, वे कामकाजी हों या गृहिणियां- हमारे जीवन में कई समानताएं हैं. हमारी ज़रूरतें, हमारे मुद्दे और हमारे संघर्ष एक जैसे हैं. ऐसे में जरूरी है हम साथ मिलकर काम करें.

See also  डाकघर बेस्ट स्कीम्स, मिलेगा शानदार रिटर्न

चर्चा के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य, डिजिटल पहुंच और उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर भी रोशनी डाली गई. स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर चर्चा के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों जैसे माहवारी एवं हॉर्मोनल स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य एवं फिटनैस पर विचार-विमर्श किया गया. विशेषज्ञों ने आहार के साथ-साथ मेडिकल चेकअप पर भी जोर दिया. सबने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी न की जाए.

इस चर्चा में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में शामिल थे-

  • दीपिका आनंद- ऑपरेशन्स ऑफिसर, वर्ल्ड बैंक
  • डॉ शेहला जमाल- सीनियर गायनेकोलोजिस्ट, सर्वोदय हॉस्पिटल एवं संस्थापक, सोसाइटी ऑफ मैन्स्ट्रुअल डिसऑर्डर
  • इशी खोसला- क्लिनिकल न्युट्रिशनिस्ट, लेखिका एवं संस्थापक, होल फूड्स एंड द सेलियक सोसाइटी ऑफ इंडिया
  • शेफालिका पांडा- ट्रस्टी एवं सीईओ, बनसिधार और ईला पांडा फाउन्डेशन

Aparajita Samman Ceremony Womens Day

डिजिटलीकरण और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण

इस सत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के बारे में चर्चा की गई. बताया गया कि फाइनेंशियल और डिजिटल साक्षरता से महिलाओं, खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जाना चाहिए.

इस पैनल चर्चा में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में शामिल थे-

  • अर्चना व्यास- डायरेक्टर, प्रोग्राम एडवोकेसी एण्ड कम्युनिकेशन्स, गेट्स फाउन्डेशन
  • डॉ उमंग माथुर- सीईओ, डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, संस्थापक- आई बैंक एवं आद्या इनीशिएटिव
  • सान्या सेठ- कंट्री प्रोग्राम मैनेजर, यूएन वुमेन

दोनों चर्चाओं के बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन हुआ. उपस्थित लोगों ने सीधे विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और विचारों के आदान-प्रदान किये. शाम का समापन वीना नबर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने इस तरह के सामूहिक प्रयासों की सराहना की. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल लोक दल की वुमेन्स विंग की कार्यकर्ता एक मंच पर आईं. इनमें पूनम शर्मा, प्रेसिडेंट, फिक्की एफएलओ, मिस सारा अब्दुल्लाह, अनुकंत दुबे भी शामिल हुईं.

See also  क्या कर्नाटक की 80% जनता गरीब है? CM सिद्धारमैया ने अधिकारियों से पूछा सवाल | Karnataka CM Siddaramaiah question 80 Percent State under poverty BPL orders action bogus cards

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL