
किस सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म
बॉलीवुड में अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और आमिर खान पांचों ही सुपरस्टार्स की तूती बोलती है. पांचों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 33 साल से ज्यादा समय हो गया है और अब भी सभी का स्टारडम बरकरार है. तो चलिए आज ये जान लेते हैं कि आखिर पांचों सुपरस्टार्स में से किसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी हैं.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है ‘हाउसफुल 4’. इस पिक्चर ने भारत में 210.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 296 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. लेकिन, वर्ल्डवाइड कमाई के हिसाब से एक्टर की सबसे कमाऊ फिल्म ‘गुड न्यूज’ है, जिसने 316 करोड़ रुपये कमाए थे.
अजय देवगन
‘बॉलीवुड के सिंघम’ यानी अजय देवगन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. अजय देवगन के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ है. इसने भारत में 280 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि दुनियाभर से 361 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सलमान खान
अभिनेता सलमान खान पांचों सुपरस्टर्स में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म देने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी सबसे कमाऊ फिल्म का नाम है ‘बजरंगी भाईजान’ जो दस साल पहले 2015 में आई थी. इसने भारत में 320.34 करोड़ रुपये और दुनियाभर से 922 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी.
शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. साल 2023 में शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तबाही मचाई थी. एक के बाद एक तीन बेहतरीन फिल्में वो इस साल लेकर आए थे. उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘जवान’ भी इसी साल रिलीज हुई थी. जवान ने दुनियाभर से 1160 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी. वहीं इंडिया में 640 करोड़ रुपये कमाए थे.
आमिर खान
पांचों सुपरस्टार्स में जिस अभिनेता ने सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म दी है वो है ‘मिस्टर परफ्केशनिस्ट’ आमिर खान. उनकी साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ ने बंपर कमाई की थी. 9 साल पुरानी पिक्चर ने भारत में 400 करोड़ से भी कम 387 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दुनियाभर से दंगल ने 2070 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login