
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जहां पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस मुकाबले में उतरते ही KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वहीं, इसके ठीक दो दिन बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी उस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। कौन सा है वो रिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। यह फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार वेंकटेश अय्यर माने जा रहे थे। रहाणे को लेकर अनिश्चितता इतनी ज्यादा थी कि नीलामी के पहले राउंड में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन केकेआर ने बाद में उन पर भरोसा जताया और अब उन्होंने सीधे टीम की कमान ही संभाल ली।
अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि आईपीएल में अब तक कई खिलाड़ी दो टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन तीन टीमों की कप्तानी तक कोई नहीं पहुंच पाया। अब 22 मार्च को RCB के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान में उतरते ही रहाणे तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रहाणे इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर भी आईपीएल में संभालेंगे तीसरी टीम की कप्तानी

रहाणे के बाद श्रेयस अय्यर भी भारतीय कप्तानों के इस खास क्लब में शामिल होने वाले हैं। इससे पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में 41 मैच खेले हैं और KKR के कप्तान के रूप में 29 मैचों में टीम की कमान संभाली है। अय्यर ही वो शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली को पहली बार फाइनल तक पहुंचाया, जबकि KKR को 2024 में खिताब जिताया। इस बार वे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। पंजाब की टीम 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
IPL इतिहास में इन खिलाड़ियों ने संभाली है 3 टीमों की कमान
आईपीएल के इतिहास में अभी तक 3 खिलाड़ियों ने ही तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है। ये 3 खिलाड़ी कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ हैं। कुमार संगाकारा ने पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कप्तानी की है। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आईपीएल 2012 के एक मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स और 15 मैचों में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कमान संभाली है। दूसरी ओर महेला जयवर्धने पंजाब किंग्स, कोचि टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X