‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स को आचार्य प्रमोद कृष्णम का नोटिसImage Credit source: सोशल मीडिया
साउथ सिनेमा के डायरेक्टर नाग अश्विन ‘कल्कि 2898 एडी’ के नाम से फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी जैसे बड़े सितारे नजर आए हैं. जहां एक तरफ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत भावनाएं, विश्वास, श्रद्धा और आस्था का देश है और सनातन के मूल्यों के साथ खिलवाड़ नहीं की जा सकती है. सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ इसके शास्त्रों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें
शास्त्रों से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं- आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि हमारे शास्त्रों में जो लिखा हुआ है, ये फिल्म उसके विपरीत जाती है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. ये फिल्म कल्कि भगवान के प्रति श्रद्धा, अवधारणा और पुराणों में जो लिखा हुआ है, उसके खिलाफ जाती है. उन्होंने कहा, “हमारी कुछ आपत्तियां हैं और नोटिस में वो आपत्तियां दर्ज की गई हैं. नोटिस का जवाब आने का इंतजार है. किसी भी कीमत पर हम अपने शास्त्रों से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दे सकते.”
#WATCH | On his legal notice to the makers of the movie ‘Kalki’, Acharya Pramod Krishnam says, “India is a country of emotions, trust and faith. You can’t play with the values of Sanatan. Along with the culture and civilization of Sanatan, its Shastras also shouldn’t be twisted. pic.twitter.com/lBkSL9alir
— ANI (@ANI) July 20, 2024
आचार्य प्रमोद ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ करना फिल्ममेकर्स का एक शौक और फैशन बन गया है. साधुओं को शैतान दिखाया जाता है. बाकी को बड़ा सदभावना वाला दिखाया जाता है. आपको मनोरंजन की छूट है. अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप हमारी आस्था से खिलवाड़ करें.”
उन्होंने कहा कि वो तमाम फिल्ममेकर्स से प्रार्थना करना चाहते हैं कि हिन्दुओं की आस्था का सम्मान करना सीखें. बहरहाल, ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 15 दिन में दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login