लखीमपुर खीरी. छात्रा को लेकर फरार हुए दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लगातार अनुपस्थित होने के चलते सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. पिता की शिकायत के बाद दारोगा पर छात्रा को बहला फुसलाकर भगाने का केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि लखनऊ में पढ़ाई कर रही एक युवती को लखीमपुर में तैनात यूपी पुलिस का सब इंस्पेक्टर लेकर फरार हो गया. बेटी के घर नहीं लौटने पर पिता ने उसके कॉलेज में पता लगाया. यहां उसकी सहेलियों से पता चला कि वह एक दरोगा के साथ चली गई है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव की रहने वाली युवती लखनऊ के बरिगवां में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह यहां किराए पर रहती थी. पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि 9 दिसंबर को उनकी बेटी घर आई थी. तीन दिन बाद ही उसने कहा कि उसे अपने लखनऊ स्थित कमरे से सामान लाना है.
इसे भी पढ़ें – SI का बड़ा कारनामा : DIG ने पूछा कैसे चलाते हैं बंदूक, सब इंस्पेक्टर ने राइफल की नली में डाली गोली, देखें Video
यह कहकर बेटी लखनऊ जाने के लिए निकल गई. इसके बाद उसका कुछ पता ही नहीं चला. बेटी से संपर्क न होने और उसका कुछ पता नहीं चलने पर पिता लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने उसके कॉलेज जाकर सहेलियों से जानकारी ली. यहां उन्हें बताया कि जगेंद्र सिंह नाम का एक युवक उसे अपने साथ ले गया.
लड़की के पिता का आरोप है कि उन्होंने जगेंद्र सिंह के विषय में जानकारी की तो पता चला कि वह यूपी पुलिस का सब इंस्पेक्टर है. वह लखीमपुर में तैनात है. पिता ने जगेंद्र का पता नंबर पता कर उसे कॉल किया तो उसे सब इंस्पेक्टर ने लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी दे दी. इस पर लड़की के पिता ने कृष्णानगर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक