एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस जोड़ी के अलग होने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. ऐश्वर्या और अभिषेक अब किसी भी आउटिंग या फंक्शन में साथ नजर नहीं आते. इतना ही नहीं, अब दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर नहीं करते हैं, जिसके कारण अक्सर उनके रिश्ते पर सवाल उठाए जाते हैं. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की प्रेम कहानी फिल्म के सेट पर शुरू हुई. जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया तो उन्होंने उन्हें असली नहीं बल्कि नकली अंगूठी दी थी.
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने न्यूयॉर्क में गुरु के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को प्रपोज किया था. जब अभिषेक न्यूयॉर्क में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह अपने होटल की बालकनी पर खड़े होकर सोच रहे थे कि अगर उनकी और ऐश्वर्या की शादी हो जाए तो कितना अच्छा होगा. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार …
नकली अंगूठी से किया प्रपोज
गुरु के प्रीमियर के बाद अभिषेक ऐश्वर्या को अपने होटल के कमरे की बालकनी में ले गए और उन्हें प्रपोज किया. तब ऐश्वर्या ने उन्हें हां कह दिया. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिषेक ने उन्हें नकली अंगूठी देकर प्रपोज किया था. अभिषेक ने गुरु की शूटिंग के दौरान पहनी अंगूठी से उन्हें प्रपोज किया था. नकली अंगूठी के बावजूद ऐश्वर्या ने उन्हें हां कह दिया.
असली अंगूठी किसी और को दे दी गई
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से पहले करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे. दोनों ने सगाई भी कर ली लेकिन जब साथ नहीं मिला तो ब्रेकअप हो गया. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिषेक ने उन्हें असली हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज किया था. यह देखकर वह अभिषेक को मना नहीं कर पाईं और शादी के लिए तैयार हो गईं. अंगूठी की कीमत लाखों में थी. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी साल 2007 में हुई थी. इस जोड़े की शादी को 17 साल हो गए हैं. उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन हैं. आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ नजर आती हैं. आराध्या अपने पिता अभिषेक के साथ कम ही नजर आती हैं.