• Thu. Jul 3rd, 2025

पंजाब में AAP का मिशन 2027, मनीष सिसोदिया ने किया नई टीम का ऐलान

ByCreator

May 31, 2025    150814 views     Online Now 346
पंजाब में AAP का मिशन 2027, मनीष सिसोदिया ने किया नई टीम का ऐलान

मनीष सिसोदिया, AAP पंजाब प्रभारी.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपने संगठन के ढांचे में अब तक का सबसे व्यापक और प्रभावशाली बदलाव किया है और नई टीम का ऐलान किया है. इस बदलाव में पार्टी ने अपने जमीन से जुड़े नेताओं से लेकर विधायकों तक को संगठन की मजबूती और सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी है. और मिशन 2027 की शुरूआत कर दी है. मनीष सिसोदिया ने पिछले दो महीनों में हर गांव हर शहर में कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा संवाद किया और संगठन विस्तार पर व्यापक रूप से काम किया.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि नई टीम में राज्य के पांच मौजूदा विधायकों को पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा संगठन चलाने का अनुभव रखने वाले और जमीन पर हर वर्कर को साथ लेकर चलने वाले 9 नए पार्टी सचिव और महासचिव भी इस टीम में शामिल किए गए हैँ. इसके साथ ही पंजाब के सभी 13 लोक सभा क्षेत्रों में 13 नए लोक सभा क्षेत्र अध्यक्षों की नियुक्ती की गई है. पंजाब के सभी 28 जिलों में पार्टी अध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया है. इन 28 अध्यक्षों की टीम में अधिकतर जिलों में नए, युवा और जनता के बीच सक्रिय रहने वाले चेहरों को शामिल किया गया है.

5 विधायकों को प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने जो नई सूची जारी की है, उसमें माझा और दोआबा क्षेत्र में एक-एक विधायक को उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी देने के अलावा मालवा को तीन जोनों में बांटकर तीन विधायकों को बतौर पार्टी उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. सूची के मुताबिक खडूर साहिब से पार्टी विधायक मनजिंदर सिंह लालपूरा को माझा जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह से आदमपुर से विधायक डा. सुखविंदर सिंह सुखी को दोआबा क्षेत्र की कमान दी गई है.

See also  जीवन प्रमाण पत्र में जुड़ी एक और सुविधा

पार्टी ने मालवा में तीन विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें मालवा सेंटरल के लिए मोगा से विधायका अमनदीप कौर, मालवा ईस्ट के लिए चमकौर साहिब से विधायक चरनजीत सिंह और मालवा वेस्ट के लिए श्री मुक्तसर साहिब से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ को प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.

चार महासचिव और पांच प्रांतीय सचिव

संगठन को जड़ से मजबूत करने के लिए पार्टी ने अपने पुराने और कद्दावर नेताओं पर एक बार फिर से भरोसा किया है और उन्हें राज्य के अन्दर बतौर सचिव और महासिचव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूची के मुताबिक पार्टी नेता हरचंद सिंह बरसट, सांसद मालविंदर सिंह कंग, दीपक बाली और डा. सन्नी सिंह आहलूवालिया को प्रांतीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा दोआबा क्षेत्र से संदीप सैनी, माझा से गुरदेव सिंह लखना, मालवा सेंटरल से नवजोत सिंह जर्ग, मालवा ईस्ट से रणजोध सिंह हदाना और मालवा वेस्ट जोन में इन्द्रजीत सिंह मान को बतौर प्रांतीय सचिव की अहम जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है.

सभी लोक सभा क्षेत्रों में प्रभारियों की तैनाती

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के सभी 13 लोक सभा क्षेत्रों में संगठन की मजबूती के लिए भी बड़ा कदम उठाया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी पार्टी ने लोक सभा क्षेत्रों में लोगों से सीधा संपर्क साधने के लिए अपने अलग से प्रभारी लगाए हैँ. पार्टी ने होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र में कर्मजीत कौर, जालंधर में रमनीक सिंह लक्की रंधावा, अमृतसर में जसकरण बादेशा, गुरदासपुर में राजीव शर्मा, खंडूर साहिब में रणजीत चीमा, फरीदकोट में सुखजिंदर सिंह काऊनी, फतेहगढ़ साहिब में प्रदीप खालसा, लुधियाना में शरणपाल सिंह मक्कड़, आनंदपुर साहिब में कुलजीत सरहाल, पटियाला में बलजिंदर ढिल्लों, संगरूर में गुरमेल सिंह घराचों, बठिंडा में नवदीप सिंह जीदा और फिरोजपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए जगदेव सिंह बम को लोक सभा इंचार्ज के रूप में जिम्मेदारी है.

See also  दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट! नितिन गडकरी ने जताई चिंता

27 जिलों में बांटकर प्रभारियों की नियुक्ति

मनीष सिसोदिया की तरफ से जारी सूची के अनुसार जिला होशियारपुर में गुरविंदर सिंह पबला को जिला इंचार्ज के रूप में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही जालंधर रूरल के लिए प्रदीप दुग्गल, जालंधर शहरी के लिए अमृतपाल सिंह, कपूरथला के लिए सर्वजीत लुबाना, एसबीएस नगर के लिए सतनाम जलालपुर, अमृतसर ग्रामीण के लिए गुरप्रताप सिंह, अमृतसर शहरी के लिए प्रभबीर सिंह बराड़, गुरदासपुर में जोबन रंधावा, पठानकोट में अमनदीप संधू, तरनतारन में गुरविंदर सिंह, फरीदकोट में गुरतेज खोसा, फतेहगढ़ साहिब में अजय लिबरा, लुधियाना ग्रामीण-1 के लिए प्रो. तेजपाल सिंह गिल, लुधियाना ग्रामीण-2 के लिए गुरदर्शन सिंह कुल्ली, मोगा के लिए बरिंदर कुमार शर्मा, मलेरकोटला में शाकिब अली राजा, पटियाला रूरल के लिए मेघ चंद शेरमाजरा, पटियाला शहरी के लिए तेजिंदर मेहता, रूपनगर के लिए डा. संजीव गौतम, संगरूर में शाम सिंगला, एसएएस नगर मोहाली के लिए प्रभजोत कौर, बठिंडा में जतिंदर सिंह भल्ला, फाजिल्का में उपकार सिंह जाखड़, फिरोजपुर में हरजिंदर सिंह घांगा, मानसा में गुरप्रीत सिंह भुच्चर, श्री मुक्तसर साहिब में जशन सिंह बराड़ और जिला बरनाला के लिए परमिंदर सिंह भंगू को जिला इंचार्ज लगाया गया है.

27 जिला सचिवों की भी तैनाती

सभी 27 जिलों में जारी सूची के मुताबिक जिला होशियारपुर के लिए कंचन देओल, जालंधर ग्रामीण के लिए मदन लाल, जालंधर शहरी के लिए रोबिन सिंगला, कपूरथला के लिए संतोष गोगी, एसबीएस नगर में गगन अग्निहोत्री, अमृतसर रूरल में गीता गिल, अमृतसर शहरी में मुखविंदर विरदी, पठानकोट में समीर शारदा, तरनतारन में अंजू वर्मा, फरीदकोट में डा. हरपाल सिंह, फतेहगढ़ साहिब में गौरव अरोड़ा, लुधियाना ग्रामीण-1 में विजय विक्टर, लुधियाना ग्रामीण-2 में अमन चैन, मोगा में प्यारा सिंह बुधानी, मलेरकोटला में शोयब खान शैबी, पटियाला रूरल में सुखदेव सिंह, पटियाला शहरी में अमित डाबी, रूपनगर में राम कुमार मुकारी, संगरूर में गुलजार सिंह बॉबी, एसएएस नगर मोहाली में सुभाष चंद शर्मा, बरनाला में तरसेम सिंह खाना के, बठिंडा में बलविंदर सिंह वल्लो, फाजिल्का में नरेश घुबाया, फिरोजपुर में इकबाल सिंह ढिल्लों, मानसा में कृष्ण सिंह और जिला श्री मुक्तसर साहिब के लिए परमिंदर कौर को पार्टी ने बतौर जिला सचिव की अहिम जिम्मेदारी सौंपी है.

See also  12 June Cancer Rashifal: कर्क राशि वालों को किसी गंभीर रोग से मिलेगा छुटकारा, जानें उपाय!

महज 2027 ही नहीं 2024 की भी तैयारी

मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट किया है कि यह पुनर्गठन केवल आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है. हम 2027 नहीं, 2040 की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी की कोशिश है कि हर कार्यकर्ता सेवा को राजनीति का आधार माने और संगठन को वैचारिक दृष्टिकोण से मज़बूत करे. अब आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव नहीं लड़ रही, बल्कि आने वाले 25 वर्षों की राजनीति की तैयारी कर रही है, जहां हर कार्यकर्ता एक मिशन के साथ आगे बढ़ेगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL