• Mon. Apr 29th, 2024

पुरानी पेंशन योजना और एनपीएस में कौन सा बेहतर

ByCreator

Sep 13, 2022    150825 views     Online Now 144

Old Pension Vs NPS : कई राज्य पुरानी पेंशन योजना ( Pension Scheme ) को वापस ले रहे हैं ! राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को पहले ही लागू कर दिया है ! और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) को बंद कर दिया है |

Old Pension Vs NPS

Old Pension Vs NPS1

Old Pension Vs NPS1

पेंशन योजना ( Pension Scheme ) को दिसंबर 2003 में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बंद कर दिया था ! सरकार ने तब पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) के विकल्प के रूप में NPS ( National Pension System ) की शुरुआत की थी ! एनपीएस 1 अप्रैल 2004 को प्रभावी हुआ !

पेंशन योजना

सामान्य तौर पर पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) और NPS ( National Pension System ) दोनों ही पेंशन योजनाएं हैं ! लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग हैं ! जबकि पुरानी पेंशन योजना एक पेंशन-उन्मुख योजना है ! एनपीएस ( NPS ) एक निवेश सह पेंशन योजना है ! जहां पैसे का एक हिस्सा बाजार में निवेश किया जाता है ! इस प्रकार अधिक रिटर्न ( High Return Pension Scheme ) उत्पन्न होता है ! एनपीएस में रिटर्न ( NPS Return ) की गारंटी नहीं है ! और यह रोजगार अवधि के दौरान अपनी जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर ग्राहक द्वारा परिसंपत्ति आवंटन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है |

पुरानी पेंशन योजना

  • पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक निश्चित मासिक आय का वादा करती है !
  • इसने अंतिम आहरित वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन ( Pension ) के रूप में प्रदान किया !
  • कर्मचारियों पर कोई कर लाभ लागू नहीं है !
  • पुरानी पेंशन योजना के तहत आय पर कर नहीं लगता है !
  • केवल सरकारी कर्मचारी ही सेवानिवृत्ति के बाद पुरानी पेंशन योजना ( Pension Scheme ) के तहत पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं !

एनपीएस : Old Pension Vs NPS

NPS ( National Pension System ) सरकारी कर्मचारियों के लिए भी है ! हालांकि निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी एनपीएस ( NPS ) से जुड़ सकते हैं ! एनपीएस में, कर्मचारी अपने रोजगार कार्यकाल के दौरान अपने वेतन से धन का योगदान करते हैं ! यह राशि बाजार से जुड़े उपकरणों में निवेश की जाती है !

NPS ( National Pension System ) में 1.50 लाख रुपये तक का निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत कर-कटौती योग्य है ! 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त वार्षिक निवेश अधिनियम की धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत कर-कटौती योग्य है ! सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी पेंशन ( Pension ) राशि का एक हिस्सा एकमुश्त निकाल सकता है ! नियम के अनुसार, परिपक्वता पर जमा राशि का 60 प्रतिशत कर-मुक्त है |

यह भी जानें :- 

National Pension System : कर्मचारियों के लिए वरदान है NPS योजना, जानें कैसे ले लाभ

How To Open SCSS Account : पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलता है शानदार ब्याज

EPFO WhatsApp Helpline : EPFO की Whatsapp हेल्पलाइन सेवा का लाभ कैसे उठाएं, जानें

Related Post

हेट स्पीच पर पीएम मोदी-राहुल गांधी EC को आज देंगे जवाबः जानें किस नफरती बयान पर दोनों को मिला है नोटिस
अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
IPL 2024, GT vs RCB: आज के पहले मुकाबले में गुजरात और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा है पिच का हाल और दोंनो टीमों की प्लेइंग 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL