Hero HF Deluxe : हीरो मोटो क्रॉप ( Hero Moto Crop ) देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है ! इसके बाद जापानी कंपनी होंडा का नाम आता है ! Hero अपनी किफायती बाइक्स के लिए जानी जाती है ! इसमें से इसकी सबसे सस्ती बाइक Hero HF Deluxe भी आती है !
Hero HF Deluxe
स्प्लेंडर के बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है ! यह बाइक ( Hero HF Deluxe Bike Mileage ) अपने माइलेज के लिए ही जानी जाती है ! अगर आप आज इसे खरीदने जाते हैं तो आपको 70,000 तक चुकाने पड़ सकते हैं ! ऐसे में अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं ! तो आप इसे सेकेंड हैंड बाइक ( Second Hand Bike ) के तौर पर खरीद सकते हैं !
आज हम आपको ऐसे ही एक ऑफर के बारे में बताएंगे ! जिसमें आप Hero HF Deluxe Bike को 20,000 रूपए में खरीद सकते हैं ! सेकेंड हैंड बाइक्स ( Second Hand Hero Bikes ) इन दिनों काफी चलन में हैं ! लोग कम कीमत में अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं ! यूज्ड बाइक किसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है?
आज के समय में जहां लोग हर समय नई बाइक ( New Bike ) की चाहत रखते हैं ! वहीं समय-समय पर अपनी पुरानी बाइक ( Old Bikes ) बेचते रहते हैं ! कम बजट वाले लोग इसका फायदा उठा सकते हैं !
हीरो एचएफ डीलक्स ऑफर
आप चाहें तो देश की सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक Hero HF Deluxe Bike को मात्र 20,000 रूपए में खरीद सकते हैं ! यह बाइक फिलहाल कारैंडबाइक वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड है ! यह बाइक ( Hero Bikes Mileage ) 2022 मॉडल है और इसे अब तक केवल 6000 किलोमीटर तक चलाया गया है !
दिल्ली की लोकेशन पर रजिस्टर्ड बाइक में आपको ड्रम ब्रेक और सेल्फ स्टार्ट के साथ अलॉय व्हील मिलता है ! बाइक पर साइट पर दी गई बाइक की फोटो से पता चलता है ! कि इसकी कंडीशन काफी अच्छी है ! अभी तक इसमें कोई नुकसान नहीं देखा गया है !
फिलहाल इस बाइक ( Used HF Deluxe Bike ) में आपको सिर्फ BS IV इंजन ही मिलने वाला है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है ! अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक बन जाएंगे ! इस बाइक ( Old Bike ) को जनवरी 2022 में बनाया गया था !
यह भी पढ़ें :- DAP Urea New Price : डीएपी और यूरिया खाद के नये दाम, खाद के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे है, जानिए
LIC Best Pension Plan : एलआईसी के इस प्लान में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रूपये
SBI e-Mudra Loan Online Apply : मिनटों में घर बैठे मिलेंगा लोन, करें ऐसे ऑनलाइन अप्लाई
CHC Farm Machinery : किसान ले सकेंगे खेती के लिए कृषि उपकरण, बहुत ही कम किराये पर जल्द ले फायदा