• Thu. Jan 9th, 2025

Saptahik Rashifal: वृषभ समेत इन 2 राशि वालों की प्रेम विवाह की योजना होगी सफल, जानें किसका मिलेगा साथ

ByCreator

Jan 6, 2025    150816 views     Online Now 333

06 To 12 January 2025 Tak Ka Saptahik Rashifal:वृषभ राशि वाले अपने कार्य में निष्ठा पूर्वक लगे रहेंगे. नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता का लाभ मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. सप्ताह अंत में रचनात्मकता बढ़ेगी. कर्क राशि वाले महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. किसी के बहकावे में नहीं आएगे. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. परिवार में कोई सुखद घटना उत्साह बढ़ाएगी. सप्ताह अंत में मित्रों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बनेगा. कार्यरत लोगों को अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. सिंह राशि वालों के नौकरी में पद प्रतिष्ठा पाने के संकेत हैं. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान देगा. व्यावसायिक शिक्षा में रुचि बढ़ेगी. यात्रा पर जाना संभव है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. उन्नति और विस्तार को बल मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा.

मेष (Aries)

यह सप्ताह आरंभ में ही बजट से अधिक खर्च करने की संभावनाओं वाला है. कामकाज में दबाव की स्थिति रह सकती है. मध्य सप्ताह से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी सकती है. साझेदारी के योग बन सकते हैं. सहयोगियों के साथ तालमेल बढ़ाएंगे. स्वयं पर अधिक भरोसा रखेंगे. विरोधियों के साथ सावधानी से व्यवहार करेंगे. न्यायिक के मामले पक्ष में बनेंगे. मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहेंगे. व्यापार के क्षेत्र में सहजता से समाधान निकालेंगे. कार्य क्षमता में वृद्धि की कोशिश रहेगी. परिवार में राजनीति करने से बचें. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. सप्ताह अंत में उम्दा समय बीतेगा. परिवार के साथ आनंद उत्सव में शामिल होंगे. संयम से कार्य करेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

वरिष्ठजनों के मान सम्मान का विशेष ख्याल रखेंगे . प्रेम संबंधों में साथी की ओर सहयोग मिलेगा. संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. एक दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे. साझा कार्यों को गति देंगे. सप्ताह अंत में दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करेंगे. संतान से शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य सुखद बना रहेगा. पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सावधान रहें. मोबाइल के प्रयोग से बचें. अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य सुधार पाएगा. परेशानियों में कमी आएगी. दिनचर्या को व्यवस्थित रखेंगे. आलस्य से बचेंगे. धार्मिक एवं सृजन कार्य में मन लगाएंगे.

करें ये उपाय

घर में मेहमानों का यथायोग्य स्वागत करें. योग व्यायाम बढ़ाएं.

वृषभ (Taurus)

यह सप्ताह की शुरूआत आर्थिक संकेतों में शुभ सूचक है. करियर व्यापार में लाभ की अच्छी संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में उछाल बना रहेगा. सामाजिक रुझान बढ़ेगा. मध्य में शत्रुओं के षडयंत्र से सावधान रहेंगे. धैर्य एवं साहस बनाए रखें. कार्य क्षेत्र में तालमेल का व्यवहार बढ़ाएं. दूसरों के बहकावे में नहीं आएं. अपने कार्य में निष्ठा पूर्वक लगे रहेंगे. नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को उच्च पदस्थ व्यक्ति से निकटता का लाभ मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. सप्ताह अंत में रचनात्मकता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में सुधार बना रहेगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान से अपेक्षित सहयोग की आशा रहेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

घर में शुभकार्य संपन्न होंगे. अनजान पर भरोसा करने से बचें. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. परिजनों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंध सकारात्मक रहेंगे. सप्ताह मध्य में सोच समझकर धैर्य पूर्वक व्यवहार करें. अपने साथी का भरोसा बनाए रखें. अंत में परिवार में खुशियों का संचार होगा. सबका आदर बनाए रखेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य अपेक्षा से अच्छा बना रहेगा. तनाव से बचेंगे. यात्रा के समय सावधान रहेंगे. वाहन सहजता से चलाएंगे. मौसमी रोगों में सजग रहेंगे. उचित उपचार बनाए रखेंगे. पेट से संबंधित बीमारियां के होने की आशंका है. दिनचर्या को अनुशासित रखने की कोशिश करेंगे. कार्यों में नियमितता बनाए रखेंगे.

करें ये उपाय

योग ध्यान साधना पर जोर दें. छोटों की मदद करें.

मिथुन (Gemini)

यह सप्ताह आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करने में सहयोगी है. प्रबंधन और वातावरण की अनुकूलता का लाभ परिणामों को पक्ष में बनाए रखेगा. राजनीतिक जन नेतृत्व सम्हालेंगे. नौकरी वालों को शुभ समाचार मिलेगा. महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में रहेंगे. अपनी योजनाओं को गुप्त रखेंगे. व्यापार करने वाले लोग वाणी व्यवहार को अच्छा रखेंगे. पेशेवर यात्रा के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक संवेदनशील रहेंगे. सप्ताह अंत का समय उतार-चढाव युक्त बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में व्यवधान बना रहेगा. मित्रजनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाकर रखें. विरोधियों के षड्यंत्र से बचेंगे. विविध क्षेत्रों से जुड़े लोगों को साथ सकारात्मक होगा. मान सम्मान बना रहेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

भावनाओं को सकारात्मक दिशा देंगे. संबंधों को निभाने में आगे रहेंगे. प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. खुशी में बढ़त रहेगी. एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे. विवाह की योजना बना रहे लोग उचित दिशा में बढ़ेंगे. दांपत्य में शुभता का संचार बना रहेगा. सप्ताह अंत में दाम्पत्य में मतभेद व तनाव से बचने का प्रयास बढ़ाएंगे. रिश्तों में मिठास रहेगी.

See also  UK US नहीं तो अब कहां जाएंगी शेख हसीना? बेटे ने किया बड़ा खुलासा, अफवाहों को किया खारिज | Sheikh Hasina Asylum Son Sajeeb Wazed Joy dismissed rumors bangladesh

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

कार्य क्षेत्र में व्यस्तता के बावजूद उत्साह से भरे रहेंगे. शारीरिक दबाव व वादविवाद से बचेंगे. नियमित शारीरिक व्यायाम पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष परेशानी होने की संभावना सीमित है. यात्रा में सावधान रहेंगे. पैरों में चोट की आशंका है. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतें. आलस्य से बचें.

करें ये उपाय

सबका मान सम्मान बनाए रखें. देवस्थल में दान व सेवा दें.

कर्क (Cancer)

यह सप्ताह भाग्य की कृपा से अपेक्षाओं को बनाए रखने वाला है. महत्वपूर्ण मामलों को गति देंगे. कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी में पदोन्नति संभव है. सहयोगियों के साथ तालमेल बढ़ाकर रखेगे. करियर व्यापार में लाभ बढ़ेंगे. भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे. पारिवारिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. किसी के बहकावे में नहीं आएगे. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. परिवार में कोई सुखद घटना उत्साह बढ़ाएगी. सप्ताह अंत में मित्रों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बनेगा. कार्यरत लोगों को अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. तेजी प्रयास करने की आवश्यकता अनुभव होगी. उद्योग के मामलों में सुधार आएगा. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

अन्य की भावनाओं को समझेंगे. विभिन्न कार्यक्रम में परिवार सहित जाने का अवसर प्राप्त होगा. विवाह संबंधी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी. प्रेम संबंधों में भेंट मुलाकात हो सकती हैं. इससे आपकी खुशी कई गुना होगी. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में तालमेल बनाए रखेंगे. एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. दांपत्य में सुख एवं सहयोग रहेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य सकारात्मक रहेगा. यात्रा में संयम रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. मानसिक तनाव से बचेंगे. अधिक तर्क वितर्क वाली स्थितियों में नहीं आएंगे. स्वास्थ्य से संबंधित मामले स्वतः हल होंगे. परेशानियों में कमी आएगी. सप्ताह अंत में कार्यशैली को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे. संक्रामक रोगों से बचेंगे.

करें ये उपाय

व्रत संकल्पों पर बल देंगे. धर्मगत गतिविधियों में शामिल होंगे. दान बढ़ाएंगे.

सिंह (Leo)

यह सप्ताह शुरूआती उलझनों के बाद बेहतर परिणाम देने वाला है. आवश्यक कार्यों में सहज गति बनाए रखें. धैर्य से लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें. अन्य लोगों की बातों में नहीं आएं. सेहत से समझौता करने से बचें. मध्य से सकारात्मकता में तेजी आएगी. कार्यों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी. नए सहयोगी लाभकर होंगे. नौकरी में पद प्रतिष्ठा पाने के संकेत हैं. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान देगा. व्यावसायिक शिक्षा में रुचि बढ़ेगी. यात्रा पर जाना संभव है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. उन्नति और विस्तार को बल मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी. पेशेवरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. व्यावसायिक लाभ बढे़गा. महत्वपूर्ण कार्य तेज होंगे. कार्यशैली में सृजनात्मक बदलाव की कोशिश रहेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

संबंधियों का सहयोग मिलेगा. समझदारी से महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ मेलजोल बढ़ेगा. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में मिठास में वृद्धि होगी. भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाएंगे. प्रेम संबंधों में उत्साह बढ़ा रहेगा. एक दूसरे के लिए समय निकालेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य समस्याओं और बीमारियों में कमी आएगी. आलस्य से दूर रहेंगे. बाहर का खाने पीने से बचेंगे. नियम संयम का ध्यान रखें. योग व्यायाम करते रहें. खान-पान की वस्तुओं में परहेज करें. मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान रहें. अधिक चिंतन मनन से बचें. सकारात्मक सोच को स्थान दें. सभी से सहजता से बनाकर रखें.

करें ये उपाय

आध्यात्मिक चिंतन और ध्यान बढ़ाएं. सूर्य नमस्कार आसन करें. दान बढ़ाएं.

कन्या (Virgo)

यह सप्ताह की शुरूआत साधारण बनी है. महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीरता के साथ आगे बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से तालमेल बनाए रखेंगे. कार्यशैली की सराहना होगी. लोग आपके समर्थन में आएंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. पेशेवरों को सामान्य संकेत प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही न दिखाएं. सहकर्मियों व परिवार के लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताह का आखिरी हिस्सा भाग्यवर्धक रहेगा. मित्रों संग सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अहंकार के भाव को अपने मन में न आने दें. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नौकरी परिवर्तन आदि से लाभ हो सकता है. कार्यरत लोगों को अचानक लाभ हो सकता है. महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. तकनीकी लोगों को सफलता मिलेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

वरिष्ठों की सुनेंगे. परिजनों के मार्गदर्शन एवं सानिध्य से तनाव दूर होगा. संतान व प्रियजन का घर आगमन हो सकता है. प्रेम के मामले संवारेंगे. संबंधों में गतिरोध कम होगा. विवाह संबंधी कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. सोच विचार कर निर्णय लेंगे. पति-पत्नी के आपसी मतभेद हो सकते हैं. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में सकारात्मक स्थिति रहेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

यात्रा में सावधानी बनाए रखें. अनजान की कोई वस्तु न खाएं. सेहत का ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं. किसी गंभीर रोग से दबाव अनुभव करेंगे. घुटनों संबंधी समस्या तकलीफ दे सकती है. नियमित योग, व्यायाम करते रहे. सप्ताह अंत में पूजा, पाठ, ध्यान ,जप में रुचि बढ़ेगी. सकारात्मक भावना उत्पन्न होगी.

See also  16 August Ka Mesh Tarot Card: मेष राशि वाले अपनों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, मिलेगा प्यार और सम्मान | Today Aries Tarot Card Reading 16 August 2024 Friday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

करें ये उपाय

गणेशजी की वंदना करें. हरी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाएं.

तुला (Libra)

यह सप्ताह मिश्रित परिणामों वाला रहने वाला है. साधारण शुरूआत के साथ आगे बढ़ेंगे. विपक्षियों की सक्रियता चुनौतियों को बढ़ाएगी. पेशेवर वरिष्ठों के सहयोग से अधिकतर मामले नियंत्रण में रहेंगे. मध्य में टीम वर्क पर जोर बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान देंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में उचित निर्णय लेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. साझा कोशिशों को बनाए रखेंगे. सप्ताह अंत में अतिरिक्त धैर्य की आवश्यकता होगी. जीवनसाथी के सहयोग से बाधाएं कम होंगी. आर्थिक मामलों में लापरवाही न दिखाएं. सेहत के प्रति सजगता बढ़ाकर रखें. परिजनों व संबंधियों से सहयोग प्राप्त होगा. धोखेबाजों व ठगों से सावधान रहें. अन्य की बातों में जल्द न आएं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

मित्रों से भेंट मुलाकात बनी रहेगी. रिश्तों में सहयोग बनाए रखें. प्रेम प्रसंग में अतिविश्वास सेस बचें. लोगों के पर्सनल स्पेस का सम्मान करें.एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाने की आवश्यकता रहेगी. भ्रमित होने की स्थिति से बचें. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में दबाव बना रहेगा. भावनाओं पर अंकुश बनाए रखें. हर स्थिति में सकारात्मक रहें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

शारीरिक एवं मानसिक दबाव से बचने की कोशिश करें. नियमित योग ,व्यायाम करते रहें. खान-पान में परहेज करें. स्वास्थ्य संबंधी नियमों के प्रति सजग रहे. मधुमेह व रक्तचाप के रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. अन्यथा आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. समस्याएं उभर सकती हैं.

करें ये उपाय

पीड़ा से परेशान व्यक्ति की मदद करें. ध्यान एवं कथा श्रवण बढ़ाएं.

वृश्चिक (Scorpio)

यह सप्ताह औसत से अच्छे बने रहने का संकेतक है. आरंभ में मित्रों के सहयोग से सभी मामलों में उचित परिणाम बनाए रखेंगे. कला कौशल के प्रदर्शन में मदद मिलेगी. स्थान परिवर्तन हो सकता है. लाभ एवं उन्नति का योग बनेंगे. उच्चाधिकारियों के साथ तालमेल बनाएंगे. मित्रों का साथ और विश्वास बना रहेगा. उच्च मनोबल से महत्वपूर्ण कार्य करेंगे. मध्य में मेहनत और लगन से योजना संवारेंगे. जानकारी गुप्त रखने का प्रयास करें. कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताहांत में सामूहिक कार्यों में अच्छा करेंगे. लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. व्यापार करने वाले लोगों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर लाभ होगा. कार्यक्षमता को प्रभावित न होने दें. घर परिवार के प्रति सहयोग समर्पण का भाव रहेगा. पारिवारिक सुख समृद्धि बढ़ेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

प्रेम के मामलों उत्साह बढ़ा रहेगा. लोगों के हस्तक्षेप से तनाव बढ़ा रह सकता है. जिद व अहंकार को छोड़े. सप्ताहांत में दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द बना रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे. विवाह में आ रही बाधाएं दूर होगी. प्रेमीजन परस्पर एक दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह से जानने की कोशिश बनाए रखेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

दिनचर्या एवं खानपान में रुटीन बनाए रखेंगे. सावधानी से वाहन चलाएंगे. मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक रहेंगे. खाने पीने की वस्तुओं में संयम रखेंगे. नियमित व्यायाम करते रहें. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पेट में अपच, गैस, सर दर्द जैसी बीमारियों के प्रति जागरूक रहेंगे. भोजन में पथ्य अपथ्य का ध्यान रखेंगे.

करें ये उपाय

मेलजोल और सहयोग रखें. हनुमानजी का ध्यान करें. तप साधना बढ़ाएं.

धनु (Sagittarius)

यह सप्ताह निजी विषयों पर अधिक फोकस बनाए रखने में मददगार है. पारिवारिक मामलों में अपनों पर अपेक्षाओं का बोझ न डालें. प्रबंधकीय पक्ष बल पाएगा. मध्य सप्ताह में संतान की ओर से हितकर सूचना प्राप्त होगी. मित्रों का घर आगमन हो सकता है. विवेक से सही समय पर निर्णय लें. व्यवहार कुशलता से लाभ होगा. नौकरी करने वाले लोगों को शुभ संकेत प्राप्त होंगे. राजनीतिक अभियान में सफल हो सकते है. प्रियजन एवं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताहांत में पेशेवर मामलों में परिश्रम करना पड़ सकता है. यात्रा करते समय सावधानी बरतेंगे. शत्रु पक्ष सक्रिय होगा. विवादास्पद कार्यों में जोखिम न उठाएं. कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने पर भरोसा करें. दिखावे में न आएं.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

मानसिक संबंधों में रुचि बढ़ेगी. प्रेम में संवार बनी रहेगी. पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. परिवार में किसी वरिष्ठ परिजन से ऊंची आवाज में बात न करें. आपको बाद में पछतावा हो सकता है. गलतियों को सुधारने की कोशिश करें. प्रेम संबंधों में विवादास्पद स्थिति बन सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. दांपत्य जीवन में मतभेद बढ़ सकते हैं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. निजी संबंधों में संतुष्ट रहेंगे. चिंता तनाव से मुक्त रहने का प्रयास करें. धार्मिक कार्यों से मानसिक शांति मिलेगी. सुबह का घूमना जारी रखें. शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शारीरिक कमजोरी की शिकायत हो सकती है. दिनचर्या को व्यवस्थित रखें. अहंकार की भावना में आने से बचें.

करें ये उपाय

मंत्र जाप बढ़ाए रखें. व्रत संकल्प पर जोर दें. सोना पहनें.

See also  सुबह उठते ही आंखों में होने लगती है जलन? जानिए इसके घरेलू टिप्स - Hindi News | Eyes burning or irritation in the morning know here in hindi

मकर (Capricorn)

यह सप्ताह सामाजिकता और सहकार को बढ़ावा देने के साथ व्यक्तिगत विषयों पर फोकस रखने में सहायक है. पारिवारिक दायित्वों की अनदेखी न करें. संपर्क बेहतर बनाए रहें. लोगों से करीबी बनी रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. मध्य में भावनात्मक दबाव व बहकावे में ना आएं. विरोधी पक्ष हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकता है. अपनी कमजोरी को जाहिर न होने दें. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. वरिष्ठों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह अंत में रुका हुआ कार्य बन सकता है. यात्रा करनी पड़ सकती है. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ तरक्की के योग बनेंगे. ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य में लगे रहे. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. निजी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करें. कोर्ट कचहरी के मामले से छुटकारा पाएंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

मानसिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक स्थिति रहेगी. घर में मित्रों का आगमन होगा. खुशियों का संचार बना रहेगा. प्रेम संबंधों में निकटता रहेगी. संतान सुख मे वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में परिस्थितियां अनुकूल बनाए रहेंगे. परस्पर सहयोग बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में सकारात्मक बातचीत से उलझे हुए मसले सुलझेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों कम होंगी. योग व्यायाम करते रहेंगे. नकारात्मक चिंतन से बचेंगे. भोज्य पदार्थों के सेवन में संयम रखेंगे. योग ,ध्यान की ओर मन आकर्षित होगा. किसी प्रियजन के लिए मन बेचैन हो सकता है. अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं. रिश्तों में प्रेम और विश्वास पर बल देंगे. वातावरण में सकारात्मकता बनाए रहेंगे.

करें ये उपाय

अन्नदान करें. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.

कुंभ (Aquarius)

यह सप्ताह खुशियों और श्रेष्ठ बातों को बढ़ाने वाला है. घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा. घर परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. वरिष्ठों व गुरुजनों संवाद में सफल होंगे. व्यवहार को सकारात्मक भव्य एवं उत्साही बनाएंगे. विरोधियों से निजी योजनाएं गोपनीय रखें. समाज में तालमेल बैठने की कोशिश होगी. कार्यक्षेत्र में जुटे व्यक्तियों के लिए स्थिति अधिकांशतः अनुकूल रहेगी. लोगों को व्यापार में लाभ होगा. योजनाबद्ध रूप से कार्य करेंगे. सप्ताह अंत में महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए परिस्थितियां नकारात्मक हो सकती है. आत्मविश्वास को बढ़ाकर रों. कार्यक्षेत्र में व्यवहार को सकारात्मक बनाए रखेंगे. समस्याओं के प्रति जागरूक रहेंगे. शुभ समाचार मिलेगा. प्रियजनों से भेंट संभव है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

व्यक्ति विशेष से इच्छित उपहार मिल सकता है. अतिथि का आगमन होगा. प्रेम संबंधों में निर्णय सोच विचार कर लें. पति-पत्नी के बीच तालमेल बढ़ेगा. बच्चों की ओर से खुशी बढ़ेगी. किसी परिजन से कारण अनबन हो सकती है. भाई बहनों के घर में आने से खुशियों का संचार होगा. सप्ताह अंत में प्रेम संबंधों में परिस्थितियाँ अनुकूल रहेंगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

दिनचर्या अनुशासित बनाए रखें. यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. दबाव व तनाव से बचें. बाहर का भोजन करने से बचे. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं. रक्त चाप की जांच बनाए रखें. पेट संबंधी कुछ समस्या हो सकती है. खाने पीने में परहेज करें. तर्क एवं बहस की स्थिति से बचें. योग्य चिकित्सक से सलाह लें.

करें ये उपाय

गणेश वंदना करें. स्वजनों की सहायता करें.

मीन (Pisces)

यह सप्ताह लाभ की योजनाओं पर अधिक ध्यान देंगे. स्थान परिवर्तन हो सकता है. सत्ता शासन के व्यक्ति से घनिष्ठता बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. यात्राएं हो सकती हैं. समाज के प्रति अधिक झुकाव बढ़ेगा. जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे. कार्यविस्तार की योजना बन सकती है. छोटे व्यापार में जुड़े लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. सप्ताहांत में कार्य में विलंब हो सकता है. मान प्रतिष्ठा में कमी आने की आशंका वाले कार्य न करें. . सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें. भावुकता से बचें. कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. बड़े प्रयासों को गति देंगे. घर परिवार में इच्छित कार्य संपन्न होंगे. सकारात्मक सोच को बनाए रखेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

म भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. मित्रघर आ सकता है. संबंध प्रगाढ़ होंगे. उचित प्रस्ताव मिल सकता है. भावनात्मक लगाव बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में सुख सहयोग बढ़ेगा. वरिष्ठ पदाधिकारी से संवाद संवरेगां सप्ताह अंत में सोच को सही दिशा प्रदान करेंगे. पारिवारिक सुख सौहार्द्र बढ़ेगा. सहकार को बढ़ावा देंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

खानपान का अतिरिक्त ध्यान रखेंगे. सेहत से संबंधी विषय पक्ष में रहेंगे. मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. सूचना तंत्र के उपकरणों का अधिक प्रयोग ना करें. मानसिक पीड़ा का अनुभव कर सकते हैं. स्वास्थ्य सुधार पर बना रहेगा. अपनों का प्रेम एवं स्नेह और देखभाल आपको स्वस्थ होने में मददगार सिद्ध होगा. स्वास्थ्य तेजी से सुधार पाएगा.

करें ये उपाय

स्वर्ण धारण करें. वरिष्ठों व गुरुओं की शरण में रहें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL