पीयूष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही है। सड़क दुर्घटना में लोग असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के नागदा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार घटना नागदा-महिदपुर मार्ग पर रूपेटा फाटक के समीप मंगलवार की अल सुबह की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी। जिससे कार में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया और कार को क्रेन के सहारे व्यवस्थित किया। नागदा पुलिस के अनुसार कार में सवार दो युवक पवन पोरवाल और अजहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Read More: एमपी में बदमाशों के हौसले बुलंदः शराब माफिया के गुर्गो ने एसडीएम और नायब तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला, सरकारी वाहन में की तोड़फोड़
दोनों युवक रतलाम जिले के आलोट के कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले बताए गए हैं। युवक कहां से कहां आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: शरीर व प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, 8 महीने पहले हुई थी शादी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus