सांकेतिक फोटो.
देशभर में सीनियर सिटीजन के साथ साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. ऐसा ही एक नया मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां एक 72 वर्षीय बुजुर्ग से लाखों रुपए की ठगी की गई है. ठगों ने बुजुर्ग से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भतीजे के नाम पर ठगी की है. वहीं, ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से वीजा खत्म होने के नाम पर पैसे की मांग की थी. घटना की जानकारी लगते ही साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर में साइबर अपराधियों ने 72 वर्षीय एक बुजुर्ग से 15 लाख रुपए की ठगी की है. ठगों ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला भतीजा बनकर वीजा समाप्त होने के नाम पर ठगी की है. पूरे मामले में एडिशनल DCP साइबर क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर शहर में रहने वाले 72 वर्षीय एक बुजुर्ग ने 15 लाख रुपए के ठगी की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की है. शिकायत करते हुए बुजुर्ग ने बताया कि उन्हे व्हाट्सएप पर एक कॉल आई थी.
भतीजा बनकर की लाखों की ठगी
ठगों ने खूद को भतीजा बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी. ठग ने कहा कि मेरा पासपोर्ट का वीजा समाप्त हो गया है. जिस कारण से मुझे ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद ठग ने कहा कि यदि आप उन्हें 15 लाख रुपए दे देंगे तो वह मुझे छोड़ देंगें. रोते हुए भतीजे की आवाज सुनते ही बुजुर्ग चाचा ने तुरंत ठग के अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.
ये भी पढ़ें
बुजुर्ग ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद जब बुजुर्ग ने परिवार के अन्य लोगों से बात की तो उन्हे पता चला कि उनके भतीजे को किसी भी पुलिस ने नहीं पकड़ा है. इस बात की जानकारी होते ही बुजुर्ग के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उन्हे इस बात का पता चल गया कि किसी ने उनके साथ एक बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद बुजुर्ग ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की. घटना की जानकारी लगते ही साइबर क्राइम ब्रांच ने अपराधियों का व्हाट्सएप नंबर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
साइबर क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, लगातार हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए साइबर क्राइम ब्रांच एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमे कहा गया है कि बुजुर्ग किसी भी फोन कॉल पर तुरंत विश्वास न करें और साइबर अपराध जैसी घटना होने पर तुरंत साइबर अपराध में संपर्क करें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login