एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म
‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के बाद एसएस राजामौली की पिक्चर्स के लिए फैन्स हमेशा एक्साइटेड नजर आते हैं. आज उनका नाम न सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर है. बीते लंबे समय से वो महेश बाबू के साथ एक फिल्म करने को लेकर चर्चा चल रहे हैं. दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसे अभी SSMB29 के नाम से जाना जा रहा है. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया, जिसके बाद लोग इसे राजामौली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गरुड़ा’ से जोड़कर देखने लगे. लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि महेश बाबू के साथ जिस फिल्म पर राजामौली काम कर रहे हैं वो ‘गरुड़ा’ ही है. लेकिन, क्या सच में ऐसा है, चलिए उस बारे में जानते हैं. पर उससे पहले वो पोस्ट देख लेते हैं, जिसके बाद ये चर्चा शुरू हुई है.
इस पोस्ट के बाद चर्चा तेज
विजुअल डेवलपमेंट आर्टिस्ट टी.पी. विजयन भी महेश बाबू-राजामौली की फिल्म पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गोल्डन ईगल विंग्स की तस्वीर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#SSMB29 #SSMB29DIARIES”. उनके इस पोस्ट से तो साफ जाहिर है कि इस ईगल विंग्स का महेश बाबू की फिल्म से कनेक्शन है, लेकिन लोगों ने इसे ‘गरुड़ा’ से जोड़कर देखना शुरू कर दिया.
#SSMB29 🔥🔥 pic.twitter.com/SqS3qgSgGH
— Devil 😈 (@DhfmK6611) August 23, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या ये ‘गरुड़ा’ है?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कुछ बड़ा होने वाला है, ‘गरुड़ा’”. इसके अलावा लोगों ने टी.पी. विजयन द्वारा शेयर की गई तस्वीर को गरुड़ा के पोस्टर के अंदाज में बनाकर पेश किया. बहरहाल, चर्चा भले ही तेज हा कि SSMB29 और ‘गरुड़ा’ एक ही फिल्म है, लेकिन ऐसा नहीं है.
#SSMB29 #SSMB29Diaries
2028 🤯🚶🏻 pic.twitter.com/qaa4lhimd9— Bittu 🚩 (@vasthaadh) August 23, 2024
#SSMB29 🔥🔥 pic.twitter.com/SqS3qgSgGH
— Devil 😈 (@DhfmK6611) August 23, 2024
गरुड़ा और SSMB29 का कनेक्श नहीं है
गल्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि SSMB29 और गरुड़ा एक फिल्म नहीं है बल्कि दोनों बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर जैसी चर्चा है कि ये फिल्म साल 2028 तक रिलीज होगी तो ऐसा कहना अभी काफी जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी ये फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और फिल्म को 2028 तक नहीं खींचा जाएगा. कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है. वहीं ‘गरुड़ा’ पर अभी किसी तरह का कोई भी अपडेट नहीं है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से राजामौली इस पर काम करना चाह रहे हैं.
इस फिल्म की कहानी किस तरह की होगी इस बारे में तभी साफ होगा, जब मेकर्स की तरफ से इस बारे में कुछ कहा जाएगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये एक एक्शन-ए़़डवेंचर फिल्म है, जिसमें हिन्दू माइथोलॉजी के बारे में दिखाया जाएाग. कहा जा रहा है कि महेश बाबू इसमें हनुमान के रोल में हो सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये अब तक कि भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. मेकर्स इसको बनाने में खूब पैसा खर्च रहे हैं. इसका बजट 1000 करोड़ रुपये होने वाला है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login