• Thu. Sep 19th, 2024

नोएडा में आज बहनों का नहीं कटेगा चालान, रक्षाबंधन पर पुलिस का स्पेशल गिफ्ट | noida traific police gives special gift on Rakshabandhan Sisters will not be fined today stwma

ByCreator

Aug 19, 2024    150834 views     Online Now 369
नोएडा में आज बहनों का नहीं कटेगा चालान, रक्षाबंधन पर पुलिस का स्पेशल गिफ्ट

ट्रैफिक पुलिस (फाइल फोटो)

सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं तो वहीं भाई उन्हें आशीर्वाद के साथ गिफ्ट दे रहे हैं. इस पावन पर्व पर एनसीआर की नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बहनों के लिए खास पहल की है. ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी रक्षाबंधन के दिन महिलाओं का चालान न काटने का निर्णय लिया है.इतना ही नहीं जागरूकता के लिए महिलाओं को ट्रैफिक पुलिस हेलमेट भी बाटेंगी. इस दिन को ‘नो चालान डे’ घोषित किया है.

ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन पर्व के दिन कोई भी महिला दोपहिया या चार पहिया वाहन पर सफर कर रही है तो उस वाहन का चालान नहीं काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस नोएडा के अलग-अलग चौराहों पर सघन रक्षा अभियान चलाएगी, जिसमे ट्रैफिक पुलिस भाई की तरह महिलाओं की रक्षा के लिए हेलमेट वितरण करेगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के तरफ से आज महिलाओं का चालान भी नही किया जायेगा ताकि महिलाएं अपने भाई को बिना चालान के राखी बांध सकें.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन किसी भी महिला की गाड़ी का चालान नहीं काटा जाएगा. इसके लिए विभाग के सभी एडिशनल एसपी, ट्रैफिक निरीक्षक, उप निरीक्षक के अलावा शहर के चेकिंग पॉइंट पर डयूटी में तैनात ट्रैफिक कर्मियों को आवश्यक निर्देशित किया गया है. साथ ही सड़कों पर हुडदंग मचाने वाले अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज ने महिलाओं को तोहफा दिया है. सीएम योगी ने महिलाओं को निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखा है. इसके लिए परिवहन निगम द्वारा सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए अतिरिक्त बसों को भी उतारा गया है. महिलाएं इस फ्री बस सेवा का लाभ सोमवार रात 12 बजे तक उठा सकती हैं. महिलाएं त्योहार के दिन फ्री बस यात्रा से काफी खुश हैं.

See also  आजादी के बाद किसी सरकार ने इतनी नौकरी नहीं दी... शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर बोले सीएम सरमा - Hindi News | Cm himanta biswa sarma distribute appointment letters assam teachers

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL