• Thu. Apr 3rd, 2025

Shivpuri: ‘स्कूल जाना है उठ जाओ’, बेटी को जगाने गई मां; पानी की टंकी में डूबी मिली | four-year-old innocent girl died after drowning in a water tank in Shivpuri stwas

ByCreator

Jul 25, 2024    150864 views     Online Now 495
Shivpuri: 'स्कूल जाना है उठ जाओ', बेटी को जगाने गई मां; पानी की टंकी में डूबी मिली

पिता ब्रजेश की गोद में बेटी सृष्टि.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सतनबाड़ा कला गांव में एक चार साल की मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. मां अपनी बच्ची को बिस्तर पर सोते हुए छोड़कर किचन में काम कर रही थी. कुछ देर बाद बच्ची पानी की टंकी में डूबी हुई मिली. परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

सतनबाड़ा कला गांव निवासी ब्रजेश चौधरी गांव में ही टेंट हाउस का काम करते हैं. गुरुवार सुबह चार बजे उठकर नहाने के बाद हर रोज की तरह मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए हुए थे. उनकी बच्ची सृष्टि चौधरी (4) कमरे में सो रही थी. सृष्टि की मां उसे स्कूल भेजने की तैयारियों में जुटी थी. वह किचन में उसका नास्ता तैयार कर रही थी, लेकिन जब वह सृष्टि को बिस्तर से उठाने के लिए कमरे में पहुंची तो सृष्टि उसे बिस्तर पर नहीं मिली.

मां ने तलाशा तो मिली नहीं बेटी

पहले तो मां ने कमरे में इधर-उधर तलाश किया. फिर तत्काल इसकी सूचना ब्रजेश को दी. सूचना मिलते ही ब्रजेश घर आ गया. ब्रजेश और उसके बड़े भाई महेंद्र चौधरी सहित अन्य परिजनों ने सृष्टि को हर जगह तलाश किया, लेकिन सृष्टि का कहीं पता नहीं लगा. कुछ देर बाद महेंद्र चौधरी के बेटे को सृष्टि सीढ़ियों के पास रखी 500 लीटर की पानी की टंटी में पड़ी मिली. परिजन सृष्टि को टंकी से निकालकर आनन-फानन में सतनबाड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

See also  क्या टैटू वालों को नहीं मिलती सरकारी नौकरी... क्या है नियम, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा? | Tattoo policy in jobs Can I lose a government job because of a tattoo baghpat case deepak yadav delhi high court

पानी की टंकी का ढक्कन बंद करना भूल गया पिता

बताया गया कि घर में 500 लीटर की पानी की टंकी सीढ़ियों से सटा कर रखी गई थी. सुबह सृष्टि के पिता ब्रजेश ने भी इसी टंकी से पानी लेकर नहाया था, लेकिन टंकी का ढक्क्न नहीं लगाया. माना जा रहा है कि जागने के बाद कमरे से निकलकर जब सृष्टि सीढ़ियों से नीचे उतर रही होगी, उसी दौरान पानी की टंकी में झांकते समय वह टंकी में गिर गई होगी.

सृष्टि ब्रजेश की इकलौती बेटी थी. बेटी की मौत के बाद परिवार सहित गांव में शोक की लहर है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ब्रजेश और उसकी पत्नी ने 15 दिन पहले ही स्कूल जाकर सृष्टि का एडमिशन कराया था. आज मां बेटी को स्कूल भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी, तभी यह हादसा हो गया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL