Vi Port To Bsnl: जानें पूरा प्रोसेसImage Credit source: Freepik/File Photo
Recharge Plans महंगे होने की वजह से लोग Jio-Airtel और Vi से नाराज हैं, यही वजह है कि लोग अब इन कंपनियों का साथ छोड़ BSNL का हाथ थाम रहे हैं. आप लोग भी अगर Vodafone Idea उर्फ Vi कंपनी का नंबर चलाते हैं और आप भी अगर अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं.
आप लोगों के ज़ेहन में कई सवाल घूम रहे होंगे कि आखिर Vi Port Number क्या है, यानी किस नंबर पर पोर्ट रिक्वेस्ट के लिए मैसेज करना है और फिर मैसेज करने के बाद अगला स्टेप क्या है? आइए आपको आसान भाषा में पूरा प्रोसेस समझाते हैं.
ये भी पढ़ें
Vi Port to BSNL: जानें प्रोसेस
वीआई कंपनी के नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपना फोन उठाना होगा और फिर मैसेज बॉक्स में जाकर बड़े अक्षरों में PORT लिखना होगा, PORT लिखने के बाद स्पेस दें और अपना 10 अंकों वाला वीआई मोबाइल नंबर टाइप करें.
मैसेज लिखने के बाद 1900 पर आपको इस मैसेज को भेजना होगा. यहां गौर करने वाली बात यह है कि जम्मू कश्मीर में रहने वाले वीआई यूजर्स के लिए प्रोसेस थोड़ा अलग है, उन्हें मैसेज नहीं बल्कि 1900 पर कॉल कर पोर्ट रिक्वेस्ट भेजनी होगी. जैसे ही आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट डालेंगे आपको एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें आपको UPC Code मिलेगा, ये कोड 15 दिनों तक वैलिड रहेगा. ध्यान देंने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों के लिए ये कोड 15 के बजाय 30 दिनों तक लिए वैलिड होगा.
यूपीसी कोड को लेकर आप अपने घर के नजदीकी BSNL सेंटर या फिर ऑथोराइज्ड रिटेलर पर जा सकते हैं. सेंटर पर जाकर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, आपसे एक फॉर्म भरवाया जाएगा और आपको फोन में आए इस यूपीसी कोड को देना होगा. एक बात जो अच्छी है वह यह है कि पोर्ट के लिए बीएसएनएल की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.
#बीएसएनएल में स्विच करें और किफायती और विश्वसनीय कनेक्टिविटी का अनुभव करें। टैरिफ में कोई बदलाव नहीं।#BSNL #BSNLNetwork #StayConnected #SwitchToBSNL #Switch_To_BSNL #Port_in_BSNL pic.twitter.com/yiNeYhzhEP
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 18, 2024
जैसे ही आपका प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा, आपको बीएसएनएल नंबर वाली सिम मिल जाएगी. लेकिन पोर्ट रिक्वेस्ट अप्रूव होने की डेट और टाइम की जानकारी भी आपको मिलेगी, बताए गए डेट और टाइम तक आपका पुराना नबर चलता रहेगा. जो डेट और टाइम आपको बताया जाए, उस टाइम के बाद अपने फोन में नई बीएसएनएल सिम को लगाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login