जीतन सहनी हत्याकांड के बाद तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो चुका है. इस बढ़ते अपराध को देखते हुए नीतीश सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है. नीतीश कुमार जी के हाथों में बिहार सुरक्षित नहीं है और उनसे बिहार नहीं चल रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पिछले कुछ दिनों में हुए क्राइम की लिस्ट शेयर भी की है.
तेजस्वी यादव ने आगे वीडियो में कहा कि प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है और डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. ये लोग जब चाहे, जहां चाहे, किसी की भी हत्या कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सरकार दोहराती रहती है कि राज्य में सुशासन का राज है, जबकि यहां हर रोज सैकड़ों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
बिहार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित अपराध तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी कौन लेगा? #Bihar #Crime pic.twitter.com/quH9hvrwcJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 16, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की अपराधों की लिस्ट
तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बिहार में पिछले दो से तीन दिन की बलात्कार की घटनाओं की एक लिस्ट भी शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में बिहार में मासूम बच्चियों, नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की असंख्यक घटनाएं हो रही हैं. आरजेडी नेता ने इसके साथ ही प्रदेश में बीते चार-पांच दिनों में गोली मारकर की गई हत्याओं की भी एक लिस्ट शेयर की.
बिहार में विगत 𝟐-𝟑 दिन की बलात्कार की घटनाओं की अल्प सूची:-
प्रधानमंत्री मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश की अगुवाई में #बिहार में मासूम बच्चियों, नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ दुराचार, दुष्कर्म और बलात्कार की बेरोकटोक असंख्यक घटनाएं हो रही है लेकिन सरकारी परिभाषा और
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 16, 2024
जीतन सहनी हत्याकांड में गिरफ्तारी
मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. उनके पिता के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. बता दें, कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को देर रात घर में घुसकर मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. 70 साल के जीतन साहनी दरभंगा में अकेले ही रहते थे. वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने कई दस्तावेज भी मौके से बरामद किए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login