कन्नौज में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चार बच्चों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे गर्मी से परेशान होकर तालाब में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए. आसपास किसी के न होने के कारण कोई उनको बचा नहीं सका और चारों बच्चों की मौत हो गई. तालाब के पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने बच्चों के कपड़ों को देखा तो उनको शक हुआ. इसके बाद बच्चों को निकालने की कवायद शुरू हुई, लेकिन तब तक बच्चों की मौत गई थी.
बच्चों के तालाब में डूबने का मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे का है. सोमवार को चार बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे, लेकिन ज्यादा गहराई में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाए, जिसकी वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई. बच्चों की पहचान शादान पुत्र सुहीन (12), हसन पुत्र तनवीर (11), जुनैद पुत्र मोबिन (10) और अब्दुल्ला पुत्र शाहीन (12) रूप में हुई. बताया जा रहा है कि बच्चे रोजाना तालाब में नहाने जाया करते थे.
चारों बच्चों के शव मिले
15 जुलाई की दोपहर भी बच्चे गर्मी से परेशान होकर तालाब में नहाने गए थे. तभी चारों बच्चे तालाब के गहरे पानी में चले गए. आसपास में कोई नहीं था. इसलिए बच्चों को बचाया नहीं जा सका. डूब जाने के काफी देर बाद कुछ स्थानीय लोग तालाब के नजदीक से गुजरे तो उन्होंने देखा कि बच्चों के कपड़े तालाब किनारे रखे हुए हैं, लेकिन बच्चे आसपास कहीं नहीं थे. तभी स्थानीय लोगों को शक हुआ और फिर उन्होंने तालाब में रेस्क्यू किया, जिसके बाद एक के बाद एक चारों बच्चों के शवों को तालाब से निकाला गया.
घटना के बाद मचा हड़कंप
बच्चों के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर के बाद कन्नौज DM शुभ्रांत शुक्ला और SP अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से हादसे की पूरी जानकारी ली. साथ ही ढांढस बंधाया.
मृतक बच्चों के परिवार की मदद की जाएगी
DM शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि चार बच्चों के डूबने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की गई. पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत राहत राशि मुहैया करवाई जाएगी. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबार न हो सके. SP अमित कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों से बात की गई. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, इसके लिए जिलाधिकारी के साथ बातचीत करके समस्या का समाधान तुरंत निकाला जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login