इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक शादी समारोह में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में एटमिट करवाया गया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के संकल्प गार्डन की है. जहां शादी समारोह में रोटी को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे. विवाद यही खत्म नहीं हुआ लोगों ने एक दूसरे पर चाकू से भी हमला कर दिया. जिसमें दोंनों पक्षों 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले काे शांत करवाया और घायल हो अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो की नाजुक हालत देखते उन्हें प्राथमिक इलाज देकर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X