• Wed. Jan 15th, 2025

एमपी में आजः जनजातीय महिलाओं को सौगात देंगे सीएम, मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

ByCreator

Sep 12, 2022    150833 views     Online Now 130

अमृतांशी जोशी भोपाल। सीएम शिवराज जनजातीय महिलाओं को आज सौगात देंगे। सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की महिलाओं को पोषण भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनजातिय महिलाएं जुड़ेंगी।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) मानसून सत्र की तैयारी में है। इसी कड़ी में बीजेपी ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलायी है। शाम साढ़े सात बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में विपक्ष की रणनीति को काउंटर करने की प्लानिंग होगी। बीजेपी के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज होगी।शाम चार बजे से विधानसभा में बैठक शुरू होगी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय बनाने को लेकर बात होगी। विधानसभा का सत्र हंगामेदार रह सकता है। विपक्ष के नाते सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। सत्र पूरा चलने को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बैठक लेंगे। कल से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होगा।

एमपी में फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, मण्डला, सिवनी, रायसेन, विदिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का येलो एलर्ट जारी किया गया है। कई जिला में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

See also  इस दिन मिलेगी 12वीं किस्त , लेकिन

ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद: कल नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि, 9 साल की उम्र में धर्म के लिए छोड़ दिए थे घर, 1981 में मिली थी शंकराचार्य की उपाधि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL