• Thu. Jul 3rd, 2025

वारदात से पहले गिरफ्तार: इंदौर में हरियाणा के 5 कुख्यात बदमाश समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, 10 देसी पिस्टल भी बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

ByCreator

Sep 11, 2022    150879 views     Online Now 416

हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा की एक गैंग के 5 सदस्य समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से 10 देसी पिस्टल बरामद की है। सभी आरोपी इन्दौर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों से बाणगंगा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

रेप के लिए बुजुर्ग महिला का मर्डर: मालिश कराने आई थी, ‘हकीम’ ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर उतार दिया मौत के घाट

दरअसल, इन्दौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के एमआर इलाके में 10 शातिर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 10 देसी पिस्टल बरामद हुई है। आरोपियों में एक हरियाणा की गैंग का कुख्यात बदमाश भी शामिल है, जिस पर दस हजार का इनाम भी है।

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम विक्रमजीत, जसवंत उर्फ भारत, कुलदीप उर्फ बच्चा जगजीत, निखिल जग्गा और संदीप कुमार है। सभी आरोपी हरियाणा के निवासी है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर आए थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता कर रही है कि आरोपी देसी पिस्टल किस जगह से लाए थे। पुलिस उस बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

सियासतः राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत जोड़ने का अधिकार ही नहीं, कमलनाथ के निमंत्रण पर उमा भारती ने ट्वीट कर दिया जवाब, बोलीं- धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया

See also  Honeywell Trueno U300 Review: 2799 रुपये वाले इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी कितनी दमदार? पढ़ें रिव्यू | Honeywell Trueno U300 Review Check Pros and Cons of this Honeywell Bluetooth Speaker

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL