• Thu. Jan 2nd, 2025

…आप महिला स्टाफ को मानसिक रूप से परेशान करते हैं.. अपनी आदतों में सुधार लाओ, नहीं तो अच्छा नहीं होगा… BMO को मिला धमकी भरा पत्र

ByCreator

Sep 11, 2022    150841 views     Online Now 190

प्रदीप सिंह, देवास। मध्यप्रदेश के खातेगांव सरकारी अस्पताल में पदस्थ बीएमओ अरविंद परमार को अनजान शख्स ने धमकी दी है। बीएमओ के घर एक गुमनाम लेटर मिला है। जिसमें लिखा हुआ है कि आप महिला कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान करते हैं.. अपनी आदतों में सुधार लाएं.. नहीं तो यह आपके लिए अनुचित हो सकता हैं.. आपका शुभचिंतक। यहीं नहीं जो अज्ञात शख्स यह लेटर देने आया था वह बीएमओ की पत्नी को धमकी भी देकर गया है कि आप अपने पति को समझा लीजिए और खातेगांव छोड़ दीजिए। बीएमओ परमार ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

सियासतः राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत जोड़ने का अधिकार ही नहीं, कमलनाथ के निमंत्रण पर उमा भारती ने ट्वीट कर दिया जवाब, बोलीं- धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया

दरअसल, खातेगांव के सरकारी अस्पताल में पदस्थ बीएमओ अरविंद परमार के आदर्श विहार कॉलोनी स्थित क्वार्टर पर पहुंचकर कोई अज्ञात व्यक्ति लिफाफा देकर चलता बना। जिस समय लिफाफा दिया गया उस समय डॉक्टर परमार की पत्नी घर पर अकेली थी। उन्होंने जब लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें एक लेटर था। जिसमें नीचे आखरी लाइन में लिखी हुई थी कि आप अपनी आदतों में सुधार लाएं… नहीं तो यह आपके लिए अनुचित हो सकता है..आपका शुभचिंतक।

सीनियर बालक छात्रावास की स्थिति बदहालः 50 बच्चों को 2 कमरों में किया शिफ्ट, बिना जानकारी ठेकेदार ने लगाया सोलर सेट

यह पढ़कर बीएमओ की पत्नी घबरा गई। उन्होंने तत्काल डॉक्टर परमार को फोन कर उसकी सूचना दी। जिसके बाद घर पहुंच कर डॉ अरविंद परमार ने लेटर को पढ़ा तो उनका भी दिमाग चकरा गया। उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के साथी कर्मचारियों को उस लेटर की जानकारी दी और थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

See also  Post Office SCSS Yojana इस योजना में 5 साल के निवेश पर मिलेंगे ₹14 लाख

लग्जरी कार में गांजा की तस्करीः ओडिशा से 83 किलो गांजा लेकर तस्कर एमपी आ रहे थे, पुलिस ने पकड़ने के लिए जो तरीका अपनाया वो सबसे अलग है, पढ़िए खबर

बीएमओ डॉ अरविंद परमार ने बताया कि जब मैं अस्पताल में ड्यूटी पर था, उस वक्त कोई अनजान शख्स मेरे घर आया। घर पर मेरी पत्नी अकेली थी, उसने एक लिफाफे में एक कागज दिया और मौखिक रूप से कहां की मैडम आप अपने पति को समझा लीजिए नहीं तो जन धन की हानि हो सकती है। आपके लिए जल्द खतेगांव छोड़ना उचित रहेगा, नहीं तो जो भी दुष्परिणाम होंगे देख लेना। यह बोलकर वह भाग गया।

वहीं टीआई विक्रांत झंझोट ने डॉक्टर परमार को आश्वस्त किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पत्र किसने और क्यों लिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें संदिग्ध कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं।

AUDIO: किसान ने लहसुन के सही दाम नहीं मिलने पर कृषि मंत्री को फोन कर बताई परेशानी, जवाब मिला- लहसुन-प्याज मेरे विभाग में नहीं आते, मूंग की खेती करने की दी सलाह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL