• Fri. Jan 3rd, 2025

MP मंत्रिमंडल एक नजर मेंः ओबीसी वर्ग के 12 मंत्री, एसटी वर्ग के 4 मंत्री, एससी वर्ग के 5 मंत्री, सामान्य वर्ग के 9 मंत्री, किस क्षेत्र को कितना प्रतिनिधित्व देखें लिस्ट

ByCreator

Dec 26, 2023    150834 views     Online Now 265

राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है। सोमवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल में सभी वर्गों और क्षेत्रों की तस्वीर क्लीयर हो गई है। नए मंत्रिमंडल के मंत्रियों के आधार पूरे प्रदेश के संभागों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

ओबीसी वर्ग के 12 मंत्री-
30 में से 12 मंत्री यानी 40% ओबीसी मंत्री
नारायण सिंह कुशवाहा (ग्वालियर दक्षिण), प्रहलाद पटेल ( नरसिंहपुर), राकेश सिंह ( जबलपुर पश्चिम), कृष्णा गौर (गोविंदपुरा), नरेंद्र शिवाजी पटेल ( उदयपुरा), धर्मेंद्र सिंह लोधी ( जबेरा), इंदर सिंह परमार (शुजालपुर), एदल सिंह कंषाना ( सुमावली) करण सिंह वर्मा (इछावर), लखन पटेल ( पथरिया), राव उदय प्रताप सिंह ( गाडरवारा) व नारायण पंवार (ब्यावरा)
शिवराज सरकार में भी ओबीसी वर्ग के 12 मंत्री थे
लेकिन 33 में से 12 मंत्री होने से यह प्रतिशत 36% था

एसटी वर्ग के 4 मंत्री
संपतिया उईके ( मंडला), निर्मला भूरिया ( पेटलावद), नागर सिंह चौहान (अलीराजपुर) व विजय शाह (हरसूद)
पिछली बार भी इस वर्ग से 4 ही मंत्री थे

एससी वर्ग के 5 मंत्री
तुलसी सिलावट (सांवेर), प्रतिमा बागरी ( रेगांव), गौतम टेटवाल ( सारंगपुर), दिलीप अहिरवार ( चांदला) व जगदीश देवड़ा (मल्हारगढ़)
शिवराज सरकार में एससी वर्ग से 3 मंत्री थे

सामान्य वर्ग के 9 मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय ( इंदौर-1), प्रद्युम्न सिंह तोमर (ग्वालियर) विश्वास सारंग (नरेला), राकेश शुक्ला (मेहंगाव), राधा सिंह ( चितरंगी), गोविंद सिंह राजपूत (सुरखी), चैतन्य काश्यप ( रतलाम सिटी), दिलीप जायसवाल ( कोतमा) तथा राजेंद्र शुक्ला ( रीवा)
पिछली बार सामान्य वर्ग के 14 मंत्री थे

किस क्षेत्र को कितना प्रतिनिधित्व
महाकौशल- 4
प्रहलाद सिंह पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, संपत्तिया उइके, राकेश सिंह

बुंदेलखंड- 4
गोविंद सिंह राजपूत, लखन पटेल, दिलीप अहिरवार, धर्मेंद्र सिंह लोधी

See also  प्रीमियम का भुगतान करें , हर महीने 50,000

बघेलखंड- 4
राजेंद्र शुक्ला, राधा सिंह, प्रति बागरी, दिलीप जायसवाल

भोपाल-नर्मदापुरम- 6 विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नारायण पंवार, करण सिंह वर्मा, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल

मालवा-निमाड़- 8
जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, इंदर सिंह परमार, चैतन्य काश्यप, विजय शाह, नागर सिंह चौहान

ग्वालियर-चंबल- 4
एदल सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL