शिखिल ब्यौहार, भोपाल। वैसे तो हम यह समझते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकार लाखों-करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। उनका जीवन शान शौकत में निकल जाता है। मगर एक बॉलीवुड अभिनेता और रंगमंच कलाकार को अपने जीवन के आखिरिसीन रैन बसेरा में देखना होगा यह किसी से सोचा नहीं होगा। कई फिल्मों में अभिनय कर चुके कलाकार अपूर्व शुक्ला ने अपनी आखिरी सांस भोपाल के हमीदिया अस्पताल स्थित रैन बसेरा में ली।
दबोचे गए अपाचे गैंग के चार सदस्य: पिस्टल दिखने वाली लाइटर से डराकर दंपति से की थी लूट, इतनी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
अपूर्व शुक्ला की मौत बीते 21 दिसंबर को हुई थी। उनके दोस्तों ने उनका अंतिम संस्कार किया था। अपूर्व हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा में अपना जीवन गुजार रहे थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक की जेब की पर्ची से एक मोबाइल नंबर से संपर्क कर पता चला कि मृतक रंगमंच कर्मी था और उसका नाम अपूर्व शुक्ला था।
ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसा शख्स, फिर पलक झपकते ही जेवर पर कर दिया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई चोरी
एक्टर पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तीन साल पहले उनकी मां की मौत हो गई। सिर से मां का साया उठ जाने के बाद अपूर्व शुक्ला सदमे में रहने लगे। वह इससे उबर भी नहीं पाए थे कि मां को खोने के एक साल बाद ही पिता की मौत हो गई। इसके बाद अपूर्व शुक्ला डिप्रेशन में चले गए। हर किसी से संपर्क तोड़ लिया और रैन बसेरे में रहने लगे।
अपूर्व शुक्ला ने चक्रव्यूह, सत्याग्रह, तबादला जैसी फिल्मों में काम किया था। बीते 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर उन्होंने आखिरी पोस्ट में अपनी मां और पिता के साथ फोटो शेयर करके लिखा था, मम्मी पापा मैं इस दुनिया में अनाथ हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus