• Wed. May 1st, 2024

अगले रविवार से संडे बाजार बस स्टैंड के नजदीक

ByCreator

Dec 25, 2023    150820 views     Online Now 344

जालंधर. अगले रविवार से संडे बाजार बस स्टैंड के नजदीक लगा करेगा। पुलिस ने अनाऊंसमेंट करवा कर चेतावनी भी दी कि अगर कोई भी रेहड़ी या फड़ी सड़क/फुटपाथ पर आई तो उसे 20 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर समेत ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार दस दिनों से शहर की सड़कों व फुटपाथों से कब्जे क्लीन करवाने में जुटे हुए हैं। इसका असर भी शहर के लोगों को दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक को लेकर सबसे बड़ी समस्या श्री राम चौक से लेकर जेल चौक पर थी क्योंकि इन्हीं रास्तों में सिविल अस्पताल, दमकल विभाग और बड़े बाजार हैं। रविवार को इन सड़कों से पैदल निकलना मुश्किल रहता है। हालांकि सड़कों व फुटपाथों से कब्जे हटाने का काम शहर भर में किया जा रहा है लेकिन संडे बाजार पर पुलिस की पैनी नजर थी।

रविवार को संडे बाजार में पहले से मात्र 20 प्रतिशत ही रेहड़ियां व फड़ी लगी। अगर किसी की 3 फड़ियां लगती थी तो उसकी एक लगने की अनुमति दी गई। ज्यादातर फड़ियां बाजार के अंदर जा चुकी थी। नो टॉलरेंस रोड पर कोई भी रेहड़ी या फिर फड़ी नहीं थी। रास्ता खुला होने के कारण रविवार को श्री राम चौक से लेकर जेल चौक और भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर डॉ. अंबेडकर चौक तक की सड़कों पर ट्रैफिक निर्विघ्न चलता रहा। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने कहा कि दोबारा से शहर की समीक्षा की जा रही है, जहां-जहां कब्जे मिले उन दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL