आरिफ शेख, श्योपुर। कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ करने प्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को हेलीकॉप्टर से श्योपुर जिले के दौर पर आएंगे। सीएम बनने के बाद श्योपुर जिले का उनका यह पहला दौरा है। उनका हेलीकॉप्टर कूनो नेशनल पार्क के पास सेसईपुरा कस्बे के पास बनाई गई कूनों टेंट सिटी के पास बनाए जा रहे हेलीपेड़ पर उतरेगा। इसके बाद सीएम कूनो फोरेस्ट फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।
मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर में लूट का मामला: पुलिस ने छठवें आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, 7 करोड़ का सोना लेकर हुए थे फरार
बता दें कि, सीएम डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब कूनों नेशनल पार्क के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेगा। इसके बाद वह कूनो टेंट सिटी पहुंचकर कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। करीब 1 घंटे का समय बताने के बाद वह हेलीकॉप्टर से वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चंबल आईजी सुशांत कुमार सक्सेना से लेकर एसपी डॉ राय सिंह नरवरिया और प्रशासन के तमाम अधिकारी जुटे हुए हैं। एक दिन पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि सीएम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो।
कांग्रेस नेता ने CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र: बीफ को लेकर आमंत्रित निविदा पर जताई आपत्ति, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग
सीएम के स्वागत के लिए क्षेत्र के यादव समाज के लोग भी एकत्रित हो रहे हैं और वह अलग से सीएम का स्वागत सत्कार करने की तैयारी भी कर रहे हैं। एक सुंदर टेंट सिटी बनकर तैयार की गई है। आकर्षक होर्डिंग पेंटिंग्स और वॉलपेपर लगाए गए हैं। अंदर कार्यक्रम के लिए कुर्सियां भी लगाकर तैयार कर दी गई है और अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।
विधायक ने चुनाव के बाद पार्टी फंड के पैसे वापस किए तो ईमानदारी के मुरीद हो गए ये नेता, कहा- देव दुर्लभ शब्द का निर्माण…
सीएम के दौरा कार्यक्रम को लेकर एसपी डॉक्टर राय सिंह नरवरिया का कहना है कि मिनट 2 मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है लेकिन उनका दौरा होना है। इसे लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक