Crime News. बागपत के कोतवाली सिसाना के खादर में एक महिला की अधजली लाश मिली हे. महिला का शव सूटकेस में बंदकर जलाने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझा दी. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास टूटी चूड़ियां, कान की बाली, चाकू, खून से सनी बोतल जैसे सामान मिले हैं.
बता दें गुरुवार सुबह लोग श्मशान घाट के पास से गुजर रहे थे. उनकी नजर अधजले शव पर पड़ी. उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने हत्या कर शव को आनन-फानन में जलाया है, ताकि किसी को घटना का पता न चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें – बदमाशों ने दलित परिवार से की मारपीट, जलाया घर, अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, न्याय के लिए बच्चों के साथ दर-दर भटक रहे दंपति
पुलिस ने बताया कि जहां महिला का शव पड़ा था वहां टूटी चूड़ियां, एक कान की बाली, चाकू, सब्जी और एक खून से सनी बोतल मिली है. वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसका शव वहां जलाकर फेंका गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त सारे सबूत भी जलाने के प्रयास किए गए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक