• Fri. Apr 4th, 2025

Sherlyn Chopra: कौन है ये विनोद, जिसके नाम की माला जपते शर्लिन सो गईं इवेंट में

ByCreator

Oct 19, 2023    150851 views     Online Now 411

Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया का पारा चढ़ने का काम कर रही हैं. एक्ट्रेस हमेशा ऐसा वीडियो शेयर करती है जो लोगों की निगाहों में और दिमाग में छा जाते हैं, हालांकि उनके सारे वीडियो में नेगेटिव कमेंट्स की भी भरमार रहती है. लोग उन्हें ट्रोलिंग तो करते ही हैं साथियों उनका मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन शर्लिन को इसका कोई फर्क पड़ता है. कुछ समय पहले ही उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शर्लिन विनोद के नाम की माला जप रही है और विनोद को आवाज लगते लगते वह एक इवेंट के दौरान जमीन पर ही लेट गई. यह विनोद कौन है यह तो शर्लिन और पेपराजी ही समझ पाएंगे, चलिए देखते हैं उनका यह नया वीडियो.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शर्लिन ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शर्लिन हर बार की तरह बेहद ग्लैमरस और हॉट नजर आ रही हैं. उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि वह किसी गरबा इवेंट में जाने को रेडी हुई थी लेकिन उनका पार्टनर जिसे वह बार-बार विनोद के नाम से पुकार रही हैं वह नहीं आया.

वीडियो में शर्लिन यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि विनोद नहीं आया उसने मुझे वादा किया था कि वह गरबा के बाद उसके साथ आएगा और वह उसे आइसक्रीम खिलाएंगी. शर्लिन कहती हैं, अब विनोद नहीं आया तो मैं यही सो जाऊंगी विनोद के नहीं आने से शर्लिन दुखी होकर इवेंट के बाहर ही लेट गई है. उनकी हरकतों को देखते हुए पेपराज काफी एक्टिव हो गए और कैमरे में उन्हें कैप्चर करने लगे.

See also  बाप बना हैवानः पत्नी ने छोड़ा साथ, नाबालिग बेटी को पिता ने बनाया हवस का शिकार, जानिए फिर कैसे खुला काले कारनामे का राज...

साड़ी में मॉडल ढाई थी कहर (Sherlyn Chopra)

इसके पहले भी शर्लिन चोपड़ा के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह साड़ी में नजर आई हैं. शर्लिन ने साड़ी पहन कर भीगते हुए बारिश में अपना वीडियो बनाया था जिसमें वह बेहद हॉट दिख रहीं थीं. आमतौर पर देखा जाता है की शर्लिन पेपराजी के साथ बेहद मस्ती करती नजर आती हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL